प्रयागराज: शहर के नोडल अधिकारी सैमुअल एन पॉल ने हण्डिया और फूलपुर तहसील का दौरा किया. नोडल अधिकारी ने कम्युनिटी किचन का जायजा लेते हुए भोजन आदि की समुचित उपलब्धता की जानकारी ली. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग, साफ-सफाई और खाने की गुणवत्ता की जांच की.
सोशल डिस्टेंसिंग का हो पालन
नोडल अधिकारी ने हण्डिया स्थित सियाडीह गांव में क्वारंटाइन किए गए लोगों से मिलकर उनकी दिनचर्या, रहने का स्थान, साफ-सफाई एवं खान-पान की व्यवस्था की जानकारी ली. निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी ने सोशल डिस्टेंसिंग संबंधी प्रोटोकॉल का पूर्णतया अनुपालन करने के निर्देश दिए. हण्डिया स्थित नेशनल इण्टर कॉलेज में संचालित ट्रांजिट सेंटर का निरीक्षण करते वक्त नोडल अधिकारी ने प्रवासी श्रमिकों और यात्रियों की सुविधाओं एवं स्वास्थ्य परीक्षण सम्बन्धी जानकारी ली.
कम्युनिटी किचन का किया निरीक्षण
तहसील फूलपुर में मोती पैलेस में संचालित कम्युनिटी किचन का निरीक्षण करते हुए सफाई के मानकों एवं भोजन की गुणवत्ता की जानकारी ली. नोडल अधिकारी ने ब्लॉक बहादुरपुर में आशा कर्मचारियों को कोविड-19 के विरुद्ध लड़ाई में अपना सहयोग देने के लिए प्रेरित किया. नोडल अधिकारी ने कोरोना संबंध में अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए.