प्रयागराज: जिले में ग्राम पंचायत सदस्यों के 40 प्रतिशत से अधिक सीटों पर कोई दावेदारी न होने के कारण सैकड़ों ग्राम पंचायत प्रधान शपथ नहीं ले पाएंगे. इन गांवों में ग्राम पंचायतों का गठन भी नहीं हो पाएगा, क्योंकि इसकी वजह से 8 हजार सीटें खाली रह जाएंगी. अब इन सीटों पर जून में उपचुनाव कराए जाने की बात कही जा रही है. इसके बाद ही प्रभावित ग्राम पंचायतों का गठन हो पाएगा.
![ग्राम पंचायत](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-pra-1-panchayatchunav-vis-10070_08042021115942_0804f_1617863382_422.jpg)
वहीं जिला पंचायत सदस्य ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्य पद पर चुनाव लड़ने के लिए ग्रामीणों में काफी उत्साह दिख रहा है, जो कि ग्राम पंचायत गठन के लिए दो तिहाई सदस्यों का निर्वाचन अनिवार्य होता है, इससे कम सदस्य पर गांव की सरकार का गठन नहीं हो सकता.