ETV Bharat / state

प्रयागराज: संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता की मौत - प्रयागराज सलोरी में नवविवाहिता की मौत

यूपी के प्रयागराज में सोमवार को एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतिका के पिता ने ससुराल पक्ष पर दहेज उत्पीड़न और हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए मृतिका के पति को गिरफ्तार कर लिया है.

नवविवाहिता की मौत
नवविवाहिता की मौत
author img

By

Published : Oct 28, 2020, 2:38 AM IST

Updated : Oct 28, 2020, 6:35 AM IST

प्रयागराज: जिले में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है. मामले में मृतिका के पिता की ओर से कर्नलगंज थाने में ससुराल पक्ष पर दहेज उत्पीड़न और हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया, जिस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मृतिका के पति को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मुकदमा दर्ज.
मुकदमा दर्ज.

क्या है पूरा मामला
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतिका श्रद्धा मिश्रा पुत्री राधेश्याम मिश्र निवासिनी खरहर राजापुर रानीगंज प्रतापगढ़ की शादी अभिषेक पांडे पुत्र हरिहर प्रसाद पांडेय निवासी चांदपुर सलोरी के साथ पिछले वर्ष 28 नवम्बर को बड़े धूमधाम से हुई थी. शादी के एक दो महीने बाद ससुराल वालों द्वारा लड़की को दहेज के लिए ताना मारा जाने लगा. इसकी सूचना जब लड़की ने अपने घरवालों को दी, तो लड़की के पिता ने अपनी बेटी को समझाया बुझाया. लेकिन हालत बिगड़ते गए. दहेज को लेकर बात-बात में लड़ाई और मारना-पीटना शुरू कर दिया. ससुराल वालों द्वारा किए जा रहे अत्याचार की सूचना लड़की ने जब अपने पिता को दी गई तो, इस पर लड़की के पिता के मुताबिक लड़की की ननद निधि पांडेय व पति के द्वारा उसे मारा-पीटा गया.

मृतिका के पति के मुताबिक बीते 26 अक्टूबर शाम को बेटी से बात होने पर पिता को कुछ आशंका हुई, इसी दौरान अभिषेक पांडेय के पड़ोसियों के द्वारा बेटी के पिता को सूचना दी गई कि उसके बेटी की हत्या कर दी गई. मौके पर सूचना पाकर कर्नलगंज थाने की भी पुलिस पहुंच गई और शव को अपने कब्जे में ले लिया.

आरोपी पति गिरफ्तार
लड़की की हुई हत्या पर लड़की के पिता के द्वारा कर्नलगंज थाने में पति अभिषेक पांडेय, ससुर हरिहर पांडेय, ननद निधि पांडेय व सास के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया है. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं अन्य आरोपियों की तलाश अभी जारी है.

प्रयागराज: जिले में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है. मामले में मृतिका के पिता की ओर से कर्नलगंज थाने में ससुराल पक्ष पर दहेज उत्पीड़न और हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया, जिस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मृतिका के पति को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मुकदमा दर्ज.
मुकदमा दर्ज.

क्या है पूरा मामला
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतिका श्रद्धा मिश्रा पुत्री राधेश्याम मिश्र निवासिनी खरहर राजापुर रानीगंज प्रतापगढ़ की शादी अभिषेक पांडे पुत्र हरिहर प्रसाद पांडेय निवासी चांदपुर सलोरी के साथ पिछले वर्ष 28 नवम्बर को बड़े धूमधाम से हुई थी. शादी के एक दो महीने बाद ससुराल वालों द्वारा लड़की को दहेज के लिए ताना मारा जाने लगा. इसकी सूचना जब लड़की ने अपने घरवालों को दी, तो लड़की के पिता ने अपनी बेटी को समझाया बुझाया. लेकिन हालत बिगड़ते गए. दहेज को लेकर बात-बात में लड़ाई और मारना-पीटना शुरू कर दिया. ससुराल वालों द्वारा किए जा रहे अत्याचार की सूचना लड़की ने जब अपने पिता को दी गई तो, इस पर लड़की के पिता के मुताबिक लड़की की ननद निधि पांडेय व पति के द्वारा उसे मारा-पीटा गया.

मृतिका के पति के मुताबिक बीते 26 अक्टूबर शाम को बेटी से बात होने पर पिता को कुछ आशंका हुई, इसी दौरान अभिषेक पांडेय के पड़ोसियों के द्वारा बेटी के पिता को सूचना दी गई कि उसके बेटी की हत्या कर दी गई. मौके पर सूचना पाकर कर्नलगंज थाने की भी पुलिस पहुंच गई और शव को अपने कब्जे में ले लिया.

आरोपी पति गिरफ्तार
लड़की की हुई हत्या पर लड़की के पिता के द्वारा कर्नलगंज थाने में पति अभिषेक पांडेय, ससुर हरिहर पांडेय, ननद निधि पांडेय व सास के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया है. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं अन्य आरोपियों की तलाश अभी जारी है.

Last Updated : Oct 28, 2020, 6:35 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.