ETV Bharat / state

कोरोना की वजह से होटलों में नहीं होगा नए साल का जश्न

प्रयागराज में नए साल का जश्न होटलों में नहीं मनाया जाएगा. यही वजह है कि शहर के होटलों में सन्नाटा फैला हुआ है. होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष का कहना है कि महामारी के इस काल में शहर के अधिकतर होटलों ने नए साल पर किसी भी तरह का आयोजन न करने का फैसला किया है.

होटलों में पसरा सन्नाटा.
होटलों में पसरा सन्नाटा.
author img

By

Published : Dec 31, 2020, 8:20 AM IST

प्रयागराज: संगम नगरी में नए साल का जश्न होटलों में नहीं मनाया जाएगा. यही वजह है कि शहर के होटलों में सन्नाटा फैला हुआ है. प्रयागराज होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष का कहना है कि कोरोना महामारी को देखते हुए होटल मालिकों ने नए साल में पार्टी का आयोजन न करने का फैसला लिया है. महामारी काल में जश्न का आयोजन करने पर लोगों से कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन करवाना आसान नहीं होगा. यही वजह है कि कई होटलों ने नए साल में जश्न का आयोजन न करने का फैसला लिया है.

कोरोना की वजह से होटलों में नहीं होगा नए साल का जश्न.

प्रयागराज होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष सरदार जोगिंदर सिंह का कहना है कि महामारी के इस काल में शहर के अधिकतर होटलों ने नए साल पर किसी भी तरह का आयोजन न करने का फैसला किया है. उनका कहना है कि होटल में कोरोना की गाइड लाइन का किसी भी तरह की पार्टी के दौरान पालन करवाना काफी मुश्किल होगा. यही वजह है कि आम आदमी की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी प्रमुख होटलों ने नए साल के मौके पर किसी भी तरह के बड़े आयोजन को न करने का फैसला लिया है.

होटलों में पसरा सन्नाटा.
होटलों में पसरा सन्नाटा.

जश्न के दौरान कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करवाना मुश्किल
सिविल लाइन स्थित होटल मिलन के मालिक जोगिंदर सिंह का कहना है कि जब होटल में जश्न का आयोजन किया जाएगा. उस दौरान नए साल की पार्टी में कई लोग शराब का सेवन कर लेते हैं. ऐसे में उनसे मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सैनिटाइजेशन का पालन करवाना चुनौती भरा होगा. क्योंकि लोग पैसा देकर पार्टी में शामिल होंगे तो उनको रोकना टोकना होटल स्टॉफ के लिए चुनौती भरा होता है. ऐसे में होटल मालिकों ने नए साल पर किसी भी तरह का जश्न न आयोजित करने का फैसला किया है.

होटलों में पसरा सन्नाटा.
होटलों में पसरा सन्नाटा.

नए साल के मौके पर होटलों में है सन्नाटा
नए साल के मौके पर जहां पिछले साल तक होटलों में रौनक नजर आती थी. वहीं इस साल होटलों में सन्नाटा पसरा हुआ है. अधिकतर होटलों में नए साल की पार्टी का आयोजन न होने की वजह से किसी तरह का सजावट भी नहीं करवाई है. यही कारण है कि जहां पिछले साल तक नए साल के जश्न की वजह से होटल दुल्हन की तरह सजे नजर आते थे. वहीं इस बार होटल पूरी तरह से सुनसान दिख रहे हैं.

प्रयागराज: संगम नगरी में नए साल का जश्न होटलों में नहीं मनाया जाएगा. यही वजह है कि शहर के होटलों में सन्नाटा फैला हुआ है. प्रयागराज होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष का कहना है कि कोरोना महामारी को देखते हुए होटल मालिकों ने नए साल में पार्टी का आयोजन न करने का फैसला लिया है. महामारी काल में जश्न का आयोजन करने पर लोगों से कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन करवाना आसान नहीं होगा. यही वजह है कि कई होटलों ने नए साल में जश्न का आयोजन न करने का फैसला लिया है.

कोरोना की वजह से होटलों में नहीं होगा नए साल का जश्न.

प्रयागराज होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष सरदार जोगिंदर सिंह का कहना है कि महामारी के इस काल में शहर के अधिकतर होटलों ने नए साल पर किसी भी तरह का आयोजन न करने का फैसला किया है. उनका कहना है कि होटल में कोरोना की गाइड लाइन का किसी भी तरह की पार्टी के दौरान पालन करवाना काफी मुश्किल होगा. यही वजह है कि आम आदमी की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी प्रमुख होटलों ने नए साल के मौके पर किसी भी तरह के बड़े आयोजन को न करने का फैसला लिया है.

होटलों में पसरा सन्नाटा.
होटलों में पसरा सन्नाटा.

जश्न के दौरान कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करवाना मुश्किल
सिविल लाइन स्थित होटल मिलन के मालिक जोगिंदर सिंह का कहना है कि जब होटल में जश्न का आयोजन किया जाएगा. उस दौरान नए साल की पार्टी में कई लोग शराब का सेवन कर लेते हैं. ऐसे में उनसे मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सैनिटाइजेशन का पालन करवाना चुनौती भरा होगा. क्योंकि लोग पैसा देकर पार्टी में शामिल होंगे तो उनको रोकना टोकना होटल स्टॉफ के लिए चुनौती भरा होता है. ऐसे में होटल मालिकों ने नए साल पर किसी भी तरह का जश्न न आयोजित करने का फैसला किया है.

होटलों में पसरा सन्नाटा.
होटलों में पसरा सन्नाटा.

नए साल के मौके पर होटलों में है सन्नाटा
नए साल के मौके पर जहां पिछले साल तक होटलों में रौनक नजर आती थी. वहीं इस साल होटलों में सन्नाटा पसरा हुआ है. अधिकतर होटलों में नए साल की पार्टी का आयोजन न होने की वजह से किसी तरह का सजावट भी नहीं करवाई है. यही कारण है कि जहां पिछले साल तक नए साल के जश्न की वजह से होटल दुल्हन की तरह सजे नजर आते थे. वहीं इस बार होटल पूरी तरह से सुनसान दिख रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.