प्रयागराज: संगम नगरी के जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में संगम सभागार में 37 विकास प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों की प्रगति के सम्बंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक में जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा कि कार्यों में लापरवाही या उदासीनता किसी भी स्तर पर क्षम्य नहीं है.
डीएम ने समीक्षा बैठक में कहा कि काम में लापरवाही या उदासीनता पाए जाने पर सम्बंधित अधिकारी के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने सभी कार्यदायी संस्थाओं को समय से कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया. समय से काम पूरा नहीं होने पर सम्बंधित के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी.
डीएम ने इस दौरान उर्जा विभाग की समीक्षा करते हुए सरकारी विभागों में विद्युत बकाया की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली. विद्युत बकाया की सही जानकारी न दे पाने पर और पिछली बैठक में निर्देशित करने के बाद भी उचित कार्रवाई न कर पाने पर डीएम ने अधिशाषी अभियंता विद्युत विभाग को कठोर चेतावनी जारी करते हुए चेताया कि ऐसी लापरवाही क्षम्य नहीं की जाएगी.
वहीं लोक निर्माण विभाग के कामों की समीक्षा करते हुए डीएम ने राजमार्गों की अनुरक्षण की स्थिति के सम्बंध में सम्बंधित अधिकारियों से जानकारी ली. उन्होंने निर्देशित किया कि सड़क के गड्ढों को तत्काल भर दिया जाए. उन्होंने ग्राम विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि जहां कहीं भी उनके क्षेत्र में सड़कों पर गड्ढे हैं, उसकी जानकारी पत्र के माध्यम से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि समय से वीडीओ द्वारा जानकारी न दिए जाने पर सम्बंधित के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही सेतुओं के निर्माण के सम्बंध में जानकारी लेते हुए फूलपुर और मेजा में चल रहे सेतु निर्माण के कार्यों को समय से पूरा करने के निर्देश दिए. वहीं कृषि विभाग की समीक्षा करते हुए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने के निर्देश डीएम ने दिए हैं.