प्रयागराज: शारदीय नवरात्रि रविवार से शुरू हो रही हैं. इसको लेकर के देवी के मंदिरों में भव्य तैयारियां की जा रही हैं. दर्शन पूजन के लिए मंदिरों में विशेष इंतजाम किए गए हैं. आलोक संकरी कल्याणी देवी और कालीबाड़ी मंदिर में पूजा अर्चना के विशेष इंतजाम किए गए हैं. श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें: नवरात्रि महोत्सव के लिए कोलकाता की मिट्टी से बन रही मां दुर्गा की मूर्ति
दर्शनार्थियों की सुविधा के इंतजाम
- आलोक संकरी, कल्याणी देवी और कालीबाड़ी मंदिर में पूजा अर्चना के विशेष इंतजाम किए गए हैं.
- श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष ध्यान दिया है.
- दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए मंदिर में बैरिकेडिंग लगाई जा रही है.
- साथ ही साथ मेटल डिटेक्टर भी लगाया जा रहा है.
- इससे अपराधिक घटनाओं को रोकने में मदद मिल सकेगी.
- दर्शन पूजन के लिए नवरात्रि के दिनों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ देखने को मिलती है.
रविवार से 10 दिनों तक यहां पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे और दूर-दूर से यहां पर भक्तों की भीड़ लगती है. इसके लिए मंदिर में तैयारियां की जा रही हैं. मंदिर के बाहर भव्य गेट लगाया जा रहा है. वहीं सुरक्षा व्यवस्था के लिए बैरिकेडिंग के इंतजाम किए गए हैं.
-पुजारी रामसेवक गिरि, पुजारी, अनूप शंकरी मंदिर