बाराबंकी: विधानसभा चुनाव 2022 के महज 6 महीने ही बचे हैं. ऐसे में सभी राजनीतिक दल किसी न किसी बहाने जनता के बीच अपनी पैठ बनाने में लगे हैं. बीती 16 अगस्त से भाजपा के मंत्रियों ने जन आशीर्वाद यात्रा निकाल कर जनता के बीच पहुंचकर अपनी पार्टी की उपलब्धियां गिनाई. ऐसे में समाजवादी पार्टी और उसकी सहयोगी पार्टियों ने यात्राओं के जरिये भाजपा के खिलाफ मुहिम छेड़ दी.इसी क्रम में बीती 16 अगस्त से बलिया जिले से समाजवादी पार्टी के सहयोगी दल जनवादी पार्टी सोशलिस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय सिंह चौहान ने 'जनवादी जनक्रांति यात्रा' शुरू की. बलिया में 16 अगस्त से शुरू हुई ये यात्रा 2 सितम्बर को लखनऊ में समाप्त होगी.
भाजपा के बाद बसपा ने भी ब्राम्हण महासम्मेलन की शुरुआत की थी.बसपा के महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा यूपी के जिले-जिले में जा रहे हैं. इसके बाद अखिलेश यादव ने भी साईकिल यात्रा निकाल कर अपनी ताकत दिखाई थी. वहीं राजा भैया ने भी अपनी चुनावी यात्रा की शुरुआत कर दी है. ऐसे में 'भाजपा हटाओ-प्रदेश बचाओ' की मुहिम लेकर निकली 'जनवादी जनक्रांति यात्रा' बलिया,मऊ,सोनभद्र,चंदौली,मिर्जापुर,भदोही,प्रयागराज,आजमगढ़, अंबेडकरनगर और अयोध्या होते हुए बुधवार को बाराबंकी पहुंची. यहां जिले के सपाइयों ने यात्रा का जोरदार स्वागत किया.
इसे भी पढ़ें- इलाहाबाद हाईकोर्ट का सुझाव, गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करे केंद्र सरकार