ETV Bharat / state

भाजपा ने पिछड़ों और दलितों के आरक्षण की प्रासंगिकता को कम किया: डॉ संजय चौहान

भाजपा हटाओ-प्रदेश बचाओ की मुहिम लेकर बागी बलिया से शुरू हुई जनवादी जनक्रांति यात्रा आधा दर्जन से ज्यादा जिलों से घूमती हुई बुधवार को बाराबंकी पहुंची.जिले के सपाइयों ने यात्रा का जोरदार स्वागत किया.इस मौके पर यात्रा की अगुवाई कर रहे जनवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय सिंह चौहान ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा.

डॉ संजय चौहान ने साधा निशाना.
डॉ संजय चौहान ने साधा निशाना.
author img

By

Published : Sep 1, 2021, 10:10 PM IST

बाराबंकी: विधानसभा चुनाव 2022 के महज 6 महीने ही बचे हैं. ऐसे में सभी राजनीतिक दल किसी न किसी बहाने जनता के बीच अपनी पैठ बनाने में लगे हैं. बीती 16 अगस्त से भाजपा के मंत्रियों ने जन आशीर्वाद यात्रा निकाल कर जनता के बीच पहुंचकर अपनी पार्टी की उपलब्धियां गिनाई. ऐसे में समाजवादी पार्टी और उसकी सहयोगी पार्टियों ने यात्राओं के जरिये भाजपा के खिलाफ मुहिम छेड़ दी.इसी क्रम में बीती 16 अगस्त से बलिया जिले से समाजवादी पार्टी के सहयोगी दल जनवादी पार्टी सोशलिस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय सिंह चौहान ने 'जनवादी जनक्रांति यात्रा' शुरू की. बलिया में 16 अगस्त से शुरू हुई ये यात्रा 2 सितम्बर को लखनऊ में समाप्त होगी.

भाजपा के बाद बसपा ने भी ब्राम्हण महासम्मेलन की शुरुआत की थी.बसपा के महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा यूपी के जिले-जिले में जा रहे हैं. इसके बाद अखिलेश यादव ने भी साईकिल यात्रा निकाल कर अपनी ताकत दिखाई थी. वहीं राजा भैया ने भी अपनी चुनावी यात्रा की शुरुआत कर दी है. ऐसे में 'भाजपा हटाओ-प्रदेश बचाओ' की मुहिम लेकर निकली 'जनवादी जनक्रांति यात्रा' बलिया,मऊ,सोनभद्र,चंदौली,मिर्जापुर,भदोही,प्रयागराज,आजमगढ़, अंबेडकरनगर और अयोध्या होते हुए बुधवार को बाराबंकी पहुंची. यहां जिले के सपाइयों ने यात्रा का जोरदार स्वागत किया.

डॉ संजय चौहान ने साधा निशाना.
बाराबंकी में जनवादी पार्टी सोशलिस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय सिंह चौहान ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि कोरोना काल में जनता को भाजपा ने मरने के लिए छोड़ दिया है. भाजपा ने बेरोजगारी को बढ़ाया, इस समय पेट्रोल और डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं, शिक्षा महंगी हो रही है, महिलाओं का चीरहरण किया जा रहा है, लेकिन सरकार संवेदनहीन बनी है. सबसे बड़ी बात तो ये कि पिछड़ों और दलितों के आरक्षण की प्रासंगिकता कम कर दी गई. यात्रा से उत्साहित डॉ चौहान ने कहा कि उनकी यात्रा जहां जहां से गुजर रही है वहां की जनता हाथ फैलाकर स्वागत कर रही है. जनता जैसे ही भाजपा हटाओ प्रदेश बचाओ का नारा देखती है उसका चेहरा खिल उठता है. उन्होंने कहा कि जनता ने मन बना लिया है आने वाले 2022 के चुनाव में जनता भाजपा को उखाड़ फेंकेगी और अखिलेश यादव फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे.
'जनवादी जनक्रांति यात्रा'
'जनवादी जनक्रांति यात्रा'

इसे भी पढ़ें- इलाहाबाद हाईकोर्ट का सुझाव, गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करे केंद्र सरकार

बाराबंकी: विधानसभा चुनाव 2022 के महज 6 महीने ही बचे हैं. ऐसे में सभी राजनीतिक दल किसी न किसी बहाने जनता के बीच अपनी पैठ बनाने में लगे हैं. बीती 16 अगस्त से भाजपा के मंत्रियों ने जन आशीर्वाद यात्रा निकाल कर जनता के बीच पहुंचकर अपनी पार्टी की उपलब्धियां गिनाई. ऐसे में समाजवादी पार्टी और उसकी सहयोगी पार्टियों ने यात्राओं के जरिये भाजपा के खिलाफ मुहिम छेड़ दी.इसी क्रम में बीती 16 अगस्त से बलिया जिले से समाजवादी पार्टी के सहयोगी दल जनवादी पार्टी सोशलिस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय सिंह चौहान ने 'जनवादी जनक्रांति यात्रा' शुरू की. बलिया में 16 अगस्त से शुरू हुई ये यात्रा 2 सितम्बर को लखनऊ में समाप्त होगी.

भाजपा के बाद बसपा ने भी ब्राम्हण महासम्मेलन की शुरुआत की थी.बसपा के महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा यूपी के जिले-जिले में जा रहे हैं. इसके बाद अखिलेश यादव ने भी साईकिल यात्रा निकाल कर अपनी ताकत दिखाई थी. वहीं राजा भैया ने भी अपनी चुनावी यात्रा की शुरुआत कर दी है. ऐसे में 'भाजपा हटाओ-प्रदेश बचाओ' की मुहिम लेकर निकली 'जनवादी जनक्रांति यात्रा' बलिया,मऊ,सोनभद्र,चंदौली,मिर्जापुर,भदोही,प्रयागराज,आजमगढ़, अंबेडकरनगर और अयोध्या होते हुए बुधवार को बाराबंकी पहुंची. यहां जिले के सपाइयों ने यात्रा का जोरदार स्वागत किया.

डॉ संजय चौहान ने साधा निशाना.
बाराबंकी में जनवादी पार्टी सोशलिस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय सिंह चौहान ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि कोरोना काल में जनता को भाजपा ने मरने के लिए छोड़ दिया है. भाजपा ने बेरोजगारी को बढ़ाया, इस समय पेट्रोल और डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं, शिक्षा महंगी हो रही है, महिलाओं का चीरहरण किया जा रहा है, लेकिन सरकार संवेदनहीन बनी है. सबसे बड़ी बात तो ये कि पिछड़ों और दलितों के आरक्षण की प्रासंगिकता कम कर दी गई. यात्रा से उत्साहित डॉ चौहान ने कहा कि उनकी यात्रा जहां जहां से गुजर रही है वहां की जनता हाथ फैलाकर स्वागत कर रही है. जनता जैसे ही भाजपा हटाओ प्रदेश बचाओ का नारा देखती है उसका चेहरा खिल उठता है. उन्होंने कहा कि जनता ने मन बना लिया है आने वाले 2022 के चुनाव में जनता भाजपा को उखाड़ फेंकेगी और अखिलेश यादव फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे.
'जनवादी जनक्रांति यात्रा'
'जनवादी जनक्रांति यात्रा'

इसे भी पढ़ें- इलाहाबाद हाईकोर्ट का सुझाव, गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करे केंद्र सरकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.