ETV Bharat / state

Narendra Giri Suicide Case : आंनद गिरि समेत तीन आरोपियों की CBI को मिली रिमांड

महंत नरेंद्र गिरी के संदिग्ध सुसाइड मामले की जांच कर रही सीबीआई की फोरेंसिक टीम, बाघंबरी मट में गहनता से पड़ताल करने के बाद सोमवार को वापस दिल्ली लौट गयी. वहीं महंत नरेंद्र गिरी केस में गिरफ्तार तीन आरोपी आंनद गिरि, आद्या तिवारी और संदीप तिवारी की रिमांड सीबीआई को मिल गई है.

नरेंद्र गिरि सुसाइड केस
नरेंद्र गिरि सुसाइड केस
author img

By

Published : Sep 28, 2021, 12:20 AM IST

प्रयागराज : महंत नरेंद्र गिरि सुसाइड केस (Narendra Giri suicide case) की जांच कर रही सीबीआई को आरोपी आंनद गिरि, आद्या तिवारी और संदीप तिवारी की रिमांड सीबीआई को मिल गई है. सीजेएम हरेंद्र नाथ की कोर्ट ने सीबीआई को तीनों आरोपियों की रिमांड 7 दिन के लिए दी है. तीनों आरोपी मंगलवार सुबह 9 बजे से 4 अक्टूबर शाम 6 तक सीबीआई रिमांड पर रहेंगे. आपको बता दें कि इस मामले की जांच के लिए एजेंसी ने 6 सदस्यीय टीम का गठन किया है.

महंत नरेंद्र गिरि संदिग्ध आत्महत्या मामले में की सीबीआई गहनता से छानबीन कर रही है. सीबीआई ने बाघंबरी मठ के सदस्यों, संवकों और बाकी लोगों से भी इस मामले में पूछताछ किया. इसके अलावा मठ से कई साक्ष्य जुटाए हैं. सोमवार रात करीब 9 बजे तक सीबीआई के अफसर मठ में पूछताछ करते रहे. अब सीबीआई आनंद गिरी समेत तीनों आरोपियों से पूछताछ करेगी.

आपको बता दें, सीबीआई की फोरेंसिक टीम ने तीन दिनों तक मठ बाघम्बरी गद्दी में चप्पे चप्पे की फोटो और वीडियो ग्राफी की है. इसके साथ ही फोरेंसिक टीम ने सुसाइड वाले कमरे और महंत नरेंद्र गिरी जिस कमरे में रहते थे, उसकी वैज्ञानिक तरीके से जांच पड़ताल की. तीन दिनों तक साक्ष्य संकलन करने के बाद सीबीआई की फोरेंसिक टीम की जांच लगभग पूरी हो गयी है. जिसके बाद सीबीआई की फोरेंसिक टीम को वापस दिल्ली भेजा जा रहा है. लेकिन जरूरत पड़ने पर सीबीआई फोरेंसिक टीम को फिर से बुला भी सकती है.

बताया जा रहा है कि सीबीआई के अफसर फोरेंसिक टीम से बात कर अब तक कि गयी जांच की जानकारी भी ले चुके हैं. मठ के अंदर लोगों से सीबीआई सोमवार की सुबह 10 बजे से रात करीब 9 बजे तक पूछताछ करती रही. इस दौरान बलवीर गिरी और निरंजनी अखाड़े के सचिव महंत रवींद्र पुरी से भी बारी-बारी से पूछताछ की गयी. सीबीआई की टीम ने मठ के सेवकों से भी पूछताछ की. इसके अलावा मठ के जिम्मेदार लोग और जिन सेवकों ने पंखे से लटकते हुए शव देखने के बाद उसे पंखे से उतारने का दावा किया है, उन सभी से सीबीआई ने कई बार, अलग-अलग बैठाकर पूछताछ कर रही है.

मंगलवार को आनंद गिरी समेत तीनों आरोपियों से होगी पूछताछ

सीबीआई महन्त नरेंद्र गिरी के सुसाइड मामले में गिरफ्तार आनंद गिरी व आद्या तिवारी और उसके बेटे संदीप को मंगलवार को रिमांड पर लेगी. सीबीआई की टीम तीनों आरोपियों को रिमांड पर लाने के बाद उनसे घटना के बारे में तफ्तीश से जानकारी हासिल करेगी. सीबीआई की टीम उस वीडियो के बारे में भी आनंद गिरि से पूछताछ करेगी, जिस वीडियो के बनाए जाने की आशंका महंत नरेंद्र गिरि के पास से मिले सुसाइड नोट में जिक्र किया गया है. वहीं सीबीआई आरोपियों से इस बारे में भी पूछताछ करेगी कि उनकी महंत नरेंद्र गिरि से आखिरी बार कब और क्या क्या बातचीत हुई थी. आनंद गिरी से यह भी पूछा जाएगा कि उन्होंने महंत नरेंद्र गिरी का किसी तरह का वीडियो बनाया है या कोई वीडियो फोटो एडिट करके उसके जरिए नरेंद्र गिरी को ब्लैकमेल करने की कोशिश की थी. या फिर किसी के जरिये वीडियो बनवाकर महंत नरेंद्र गिरी को ब्लैकमेल करने की तैयारी थी.

इसे भी पढे़ं- Mahant Narendra Giri Death case: महंत रवींद्र पुरी को आत्महत्या पर नहीं हो रहा भरोसा, उठाए ये सवाल

इस पूरे घटनाक्रम में आनंद गिरि के साथ ही आद्या तिवारी और उसके बेटे संदीप तिवारी की क्या भूमिका रही है, सीबीआई इसका पता भी लगाएगी. सीबीआई को तीनों आरोपियों की सात दिन की रिमांड मिली है. इन सात दिनों में ही सीबीआई महंत नरेंद्र गिरि के सुसाइड के पीछे का क्या रहस्य था, उसकी जानकारी हासिल कर सकती है.

प्रयागराज : महंत नरेंद्र गिरि सुसाइड केस (Narendra Giri suicide case) की जांच कर रही सीबीआई को आरोपी आंनद गिरि, आद्या तिवारी और संदीप तिवारी की रिमांड सीबीआई को मिल गई है. सीजेएम हरेंद्र नाथ की कोर्ट ने सीबीआई को तीनों आरोपियों की रिमांड 7 दिन के लिए दी है. तीनों आरोपी मंगलवार सुबह 9 बजे से 4 अक्टूबर शाम 6 तक सीबीआई रिमांड पर रहेंगे. आपको बता दें कि इस मामले की जांच के लिए एजेंसी ने 6 सदस्यीय टीम का गठन किया है.

महंत नरेंद्र गिरि संदिग्ध आत्महत्या मामले में की सीबीआई गहनता से छानबीन कर रही है. सीबीआई ने बाघंबरी मठ के सदस्यों, संवकों और बाकी लोगों से भी इस मामले में पूछताछ किया. इसके अलावा मठ से कई साक्ष्य जुटाए हैं. सोमवार रात करीब 9 बजे तक सीबीआई के अफसर मठ में पूछताछ करते रहे. अब सीबीआई आनंद गिरी समेत तीनों आरोपियों से पूछताछ करेगी.

आपको बता दें, सीबीआई की फोरेंसिक टीम ने तीन दिनों तक मठ बाघम्बरी गद्दी में चप्पे चप्पे की फोटो और वीडियो ग्राफी की है. इसके साथ ही फोरेंसिक टीम ने सुसाइड वाले कमरे और महंत नरेंद्र गिरी जिस कमरे में रहते थे, उसकी वैज्ञानिक तरीके से जांच पड़ताल की. तीन दिनों तक साक्ष्य संकलन करने के बाद सीबीआई की फोरेंसिक टीम की जांच लगभग पूरी हो गयी है. जिसके बाद सीबीआई की फोरेंसिक टीम को वापस दिल्ली भेजा जा रहा है. लेकिन जरूरत पड़ने पर सीबीआई फोरेंसिक टीम को फिर से बुला भी सकती है.

बताया जा रहा है कि सीबीआई के अफसर फोरेंसिक टीम से बात कर अब तक कि गयी जांच की जानकारी भी ले चुके हैं. मठ के अंदर लोगों से सीबीआई सोमवार की सुबह 10 बजे से रात करीब 9 बजे तक पूछताछ करती रही. इस दौरान बलवीर गिरी और निरंजनी अखाड़े के सचिव महंत रवींद्र पुरी से भी बारी-बारी से पूछताछ की गयी. सीबीआई की टीम ने मठ के सेवकों से भी पूछताछ की. इसके अलावा मठ के जिम्मेदार लोग और जिन सेवकों ने पंखे से लटकते हुए शव देखने के बाद उसे पंखे से उतारने का दावा किया है, उन सभी से सीबीआई ने कई बार, अलग-अलग बैठाकर पूछताछ कर रही है.

मंगलवार को आनंद गिरी समेत तीनों आरोपियों से होगी पूछताछ

सीबीआई महन्त नरेंद्र गिरी के सुसाइड मामले में गिरफ्तार आनंद गिरी व आद्या तिवारी और उसके बेटे संदीप को मंगलवार को रिमांड पर लेगी. सीबीआई की टीम तीनों आरोपियों को रिमांड पर लाने के बाद उनसे घटना के बारे में तफ्तीश से जानकारी हासिल करेगी. सीबीआई की टीम उस वीडियो के बारे में भी आनंद गिरि से पूछताछ करेगी, जिस वीडियो के बनाए जाने की आशंका महंत नरेंद्र गिरि के पास से मिले सुसाइड नोट में जिक्र किया गया है. वहीं सीबीआई आरोपियों से इस बारे में भी पूछताछ करेगी कि उनकी महंत नरेंद्र गिरि से आखिरी बार कब और क्या क्या बातचीत हुई थी. आनंद गिरी से यह भी पूछा जाएगा कि उन्होंने महंत नरेंद्र गिरी का किसी तरह का वीडियो बनाया है या कोई वीडियो फोटो एडिट करके उसके जरिए नरेंद्र गिरी को ब्लैकमेल करने की कोशिश की थी. या फिर किसी के जरिये वीडियो बनवाकर महंत नरेंद्र गिरी को ब्लैकमेल करने की तैयारी थी.

इसे भी पढे़ं- Mahant Narendra Giri Death case: महंत रवींद्र पुरी को आत्महत्या पर नहीं हो रहा भरोसा, उठाए ये सवाल

इस पूरे घटनाक्रम में आनंद गिरि के साथ ही आद्या तिवारी और उसके बेटे संदीप तिवारी की क्या भूमिका रही है, सीबीआई इसका पता भी लगाएगी. सीबीआई को तीनों आरोपियों की सात दिन की रिमांड मिली है. इन सात दिनों में ही सीबीआई महंत नरेंद्र गिरि के सुसाइड के पीछे का क्या रहस्य था, उसकी जानकारी हासिल कर सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.