ETV Bharat / state

नंदी जब-जब बने विधायक तब-तब बने कैबिनेट मंत्री, जानें ऐसा क्या है खास - ministry of civil aviation

प्रयागराज की शहर दक्षिणी विधानसभा सीट से विधायक चुने गए नंद गोपाल गुप्ता नंदी योगी सरकार की दूसरी पारी में भी मंत्री बनने में कामयाब रहे. वे इससे पहले 2007 के विधानसभा चुनाव में पहली बार विधायक बनने पर बसपा सरकार में भी कैबिनेट मंत्री थे.

etv bharat
नंद गोपाल गुप्ता नंदी
author img

By

Published : Mar 26, 2022, 5:11 PM IST

प्रयागराज. शहर दक्षिणी विधानसभा सीट से विधायक चुने गए नंद गोपाल गुप्ता नंदी योगी सरकार की दूसरी पारी में भी मंत्री बनने में कामयाब रहे. वहीं, उन्हीं के बगल की सीट से जिले में सबसे ज्यादा वोट हासिल करने वाले कद्दावर भाजपा नेता सिद्धार्थनाथ सिंह अपनी कुर्सी न बचा सके. नंद गोपाल गुप्ता नंदी इससे पहले 2007 के विधानसभा चुनाव में पहली बार जीतकर विधायक बनने पर बसपा सरकार में भी कैबिनेट मंत्री बने थे. तीन बार विधायक चुने गए नंदी तीनों ही बार कैबिनेट मंत्री भी बने हैं.

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की पहली पारी में मंत्री बनने वाले कई धुरंधर नेताओं से मंत्री पद छिन गया. हालांकि प्रयागराज की शहर दक्षिणी विधानसभा सीट से विधायक बनने वाले नंद गोपाल गुप्ता नंदी पर दूसरी बार भी भरोसा जताया गया है. नंद गोपाल गुप्ता नंदी के बारे में कहा जाता है कि जिस तरह से उन्होंने अपने क्षेत्र की जनता को साध रखा है, उसी तरह से पार्टी और संगठन के लोगों के बीच भी अच्छी पैठ बना रखी है. शायद यही वजह है कि जहां सिद्धार्थनाथ सिंह जैसे कद्दावर नेता अपनी मंत्री की कुर्सी नहीं बचा सके, वहीं नंद गोपाल गुप्ता अपने कार्य और बेहतर मैनेजमेंट की वजह से दूसरी बार भी मंत्री बनने में कामयाब हो गए.

इसे भी पढ़ेंः मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने तोड़ा कोठी नंबर 6 का मिथक, जानिए क्या है कहानी

कई जिलों में एयरपोर्ट और हवाई कनेक्टविटी भी बढ़ाई
नंद गोपाल गुप्ता नंदी के पास यूपी का नागरिक उड्डयन मंत्रालय था. उन्होंने अपने कार्यकाल में कई जिलों में एयरपोर्ट चालू करवाये हैं. साथ ही छोटे जिलों को भी बेहतर एयर कनेक्टिविटी प्रदान करवाने में अहम भूमिका निभायी है. यूपी में जेवर एयरपोर्ट के निर्माण को लेकर भी नंदी की सराहना की गयी है. योगी सरकार के पिछले कार्यकाल की उपलब्धियों में प्रदेश में शुरू किए गए नए एयरपोर्ट और हवाई यात्रा के सफर को सुगम बनाने की चर्चाएं भी होती रहीं हैं. शायद ये भी एक वजह थी कि नंद गोपाल गुप्ता नंदी पर पार्टी और पदाधिकारियों ने भरोसा जताया है.

तीन बार विधायक चुने गए और तीनों बार बने मंत्री

नंद गोपाल गुप्ता नंदी तीन बार विधानसभा का चुनाव जीते हैं और तीनों ही बार उन्हें प्रदेश सरकार में मंत्री भी बनाया गया है. नंद गोपाल गुप्ता नंदी पहली बार 2007 का चुनाव जीते और बसपा शासनकाल में उन्हें मंत्री बनाया गया था. 2012 का विधानसभा चुनाव और 2014 के लोकसभा चुनाव में नंदी को हार का सामना करना पड़ा. 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले नंद गोपाल गुप्ता नंदी भाजपा में शामिल होकर विधानसभा चुनाव लड़े और जीते. 2017 के चुनाव में जीतने के साथ ही भाजपा सरकार में नंदी को मंत्री बनाया गया. 2022 के चुनाव में तीसरी बार विधायक चुने जाने के साथ ही उन्हें मंत्री बनाया गया. इस तरह से नंद गोपाल गुप्ता नंदी जितनी बार चुनाव जीतकर विधायक बने उन्हें हर बार मंत्री पद मिला.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

प्रयागराज. शहर दक्षिणी विधानसभा सीट से विधायक चुने गए नंद गोपाल गुप्ता नंदी योगी सरकार की दूसरी पारी में भी मंत्री बनने में कामयाब रहे. वहीं, उन्हीं के बगल की सीट से जिले में सबसे ज्यादा वोट हासिल करने वाले कद्दावर भाजपा नेता सिद्धार्थनाथ सिंह अपनी कुर्सी न बचा सके. नंद गोपाल गुप्ता नंदी इससे पहले 2007 के विधानसभा चुनाव में पहली बार जीतकर विधायक बनने पर बसपा सरकार में भी कैबिनेट मंत्री बने थे. तीन बार विधायक चुने गए नंदी तीनों ही बार कैबिनेट मंत्री भी बने हैं.

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की पहली पारी में मंत्री बनने वाले कई धुरंधर नेताओं से मंत्री पद छिन गया. हालांकि प्रयागराज की शहर दक्षिणी विधानसभा सीट से विधायक बनने वाले नंद गोपाल गुप्ता नंदी पर दूसरी बार भी भरोसा जताया गया है. नंद गोपाल गुप्ता नंदी के बारे में कहा जाता है कि जिस तरह से उन्होंने अपने क्षेत्र की जनता को साध रखा है, उसी तरह से पार्टी और संगठन के लोगों के बीच भी अच्छी पैठ बना रखी है. शायद यही वजह है कि जहां सिद्धार्थनाथ सिंह जैसे कद्दावर नेता अपनी मंत्री की कुर्सी नहीं बचा सके, वहीं नंद गोपाल गुप्ता अपने कार्य और बेहतर मैनेजमेंट की वजह से दूसरी बार भी मंत्री बनने में कामयाब हो गए.

इसे भी पढ़ेंः मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने तोड़ा कोठी नंबर 6 का मिथक, जानिए क्या है कहानी

कई जिलों में एयरपोर्ट और हवाई कनेक्टविटी भी बढ़ाई
नंद गोपाल गुप्ता नंदी के पास यूपी का नागरिक उड्डयन मंत्रालय था. उन्होंने अपने कार्यकाल में कई जिलों में एयरपोर्ट चालू करवाये हैं. साथ ही छोटे जिलों को भी बेहतर एयर कनेक्टिविटी प्रदान करवाने में अहम भूमिका निभायी है. यूपी में जेवर एयरपोर्ट के निर्माण को लेकर भी नंदी की सराहना की गयी है. योगी सरकार के पिछले कार्यकाल की उपलब्धियों में प्रदेश में शुरू किए गए नए एयरपोर्ट और हवाई यात्रा के सफर को सुगम बनाने की चर्चाएं भी होती रहीं हैं. शायद ये भी एक वजह थी कि नंद गोपाल गुप्ता नंदी पर पार्टी और पदाधिकारियों ने भरोसा जताया है.

तीन बार विधायक चुने गए और तीनों बार बने मंत्री

नंद गोपाल गुप्ता नंदी तीन बार विधानसभा का चुनाव जीते हैं और तीनों ही बार उन्हें प्रदेश सरकार में मंत्री भी बनाया गया है. नंद गोपाल गुप्ता नंदी पहली बार 2007 का चुनाव जीते और बसपा शासनकाल में उन्हें मंत्री बनाया गया था. 2012 का विधानसभा चुनाव और 2014 के लोकसभा चुनाव में नंदी को हार का सामना करना पड़ा. 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले नंद गोपाल गुप्ता नंदी भाजपा में शामिल होकर विधानसभा चुनाव लड़े और जीते. 2017 के चुनाव में जीतने के साथ ही भाजपा सरकार में नंदी को मंत्री बनाया गया. 2022 के चुनाव में तीसरी बार विधायक चुने जाने के साथ ही उन्हें मंत्री बनाया गया. इस तरह से नंद गोपाल गुप्ता नंदी जितनी बार चुनाव जीतकर विधायक बने उन्हें हर बार मंत्री पद मिला.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.