प्रयागराज: जनपद में इन दिनों डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. वहीं मरीजों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है. इसका सबसे बड़ा कारण जनपद में व्याप्त गंदगी और गंदगी में पैदा होने वाले मच्छर. मलिन बस्तियों में डेंगू मच्छरों का प्रकोप ज्यादा रहता है. इसी के चलते नगर निगम प्रशासन ने हर वार्ड में दवाई का छिड़काव कराने का निश्चय किया है.
जिला प्रशासन हुआ सख्त
बता दें कि जनपद के अस्पतालों में डेंगू मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. इसकी रोकथाम के जिला प्रशासन ने नगर निगम को हर वार्ड की नियमित सफाई कराने और छिड़काव कराने के निर्देश दिए हैं. जिला प्रशासन का कहना है कि नाली में जमा मलबे को नियमित रूप से निकालें और उस स्थान पर दवाई का छिड़काव करें, जिससे मच्छर का प्रकोप कम हो.
नगर आयुक्त ने दिए निर्देश
नगर आयुक्त रवि रंजन के निर्देश पर मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने जोन और वार्ड वार फॉगिंग का कार्यक्रम जारी किया है. इसी के जरिए पूरे क्षेत्रों में खासतौर से उन मलिन बस्तियों में जहां पर मच्छरों का प्रकोप ज्यादा है. उन्होंने निर्देश दिए हैं कि जोनल अधिकारी फागिंग कार्य की निगरानी करेंगे और मशीनों को जोन कार्यालय में रखा जाएगा.