ETV Bharat / state

170 जर्जर मकान हादसे को दे रहे दावत, अब नगर निगम करेगा कार्रवाई

प्रयागराज नगर निगम के अंतर्गत 170 जर्जर मकान चिन्हित हैं. महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने बताया कि अब इन जर्जर भवनों को गिराने के लिए नगर निगम नोटिस जारी करेगा.

Etv Bharat
जर्जर मकान हादसे को दे रहे दावत
author img

By

Published : Sep 6, 2022, 7:44 PM IST

प्रयागराज: जिले के मुट्ठीगंज थाना क्षेत्र के हटिया चौराहे पर एक मकान का छज्जा गिरने से मरने वालों की संख्या पांच तक पहुंच गयी है. जबकि 9 लोगों को जख्मी हालात में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. यहां उनका इलाज चल रहा है. घायलों में दो की हालत गंभीर है. वहीं, हादसे की जानकारी मिलने के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्य नाथ ने ट्वीट करके मृतकों के प्रति संवेदना जतायी और आर्थिक मदद के साथ ही उनके समुचित इलाज की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ने भी शोक जताते हुए समुचित इलाज की व्यवस्था किये जाने की बात कही है.

शहर में 170 जर्जर मकान हैं जो कभी भी गिर सकते हैं
प्रयागराज में मंगलवार को जिस तरह से जर्जर मकान का छज्जा गिरने से पांच लोगों की मौत हो गयी है. उसी तरह से कई और जर्जर मकान हैं, जो कभी भी ढह सकते हैं. नगर निगम की सीमा के अंतर्गत 170 जर्जर मकान चिन्हित हैं. जिन्हें नगर निगम ने खाली करने और गिराने का नोटिस जारी करेगा. अब इस हादसे के बाद नगर निगम एक बार फिर से इन जर्जर मकानों को जमींदोज करने के लिए कार्रवाई को आगे बढ़ाएगा.

इसे भी पढ़ेंः प्रयागराज में मकान का छज्जा गिरने से 4 की मौत, 10 से अधिक घायल

महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी का कहना है कि जिले में 170 जर्जर मकान पहले से चिन्हित हैं. अब इन जर्जर भवनों को गिराने के लिए नगर निगम नोटिस जारी करेगा. इसी के साथ महापौर ने यह भी बताया कि शहर में सबसे ज्यादा जर्जर मकान इसी मुट्ठीगंज क्षेत्र में हैं, जिनकी संख्या 35 हैं और इन्हें गिराने का जब भी नगर निगम कोशिश करता है तो लोग विरोध करते हैं. लेकिन अब इस हादसे के बाद नगर निगम एक बार फिर से सख्ती करने जा रहा है. पुलिस के साथ मिलकर अभियान चलाकर जर्जर भवनों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. जिससे कि इस तरह के दर्दनाक हादसे की पुनरावृत्ति न हो सके. हालांकि मंगलवार को जिस मकान का छज्जा गिरा है, वो नगर निगम के जर्जर भवनों के लिस्ट में शामिल नहीं था.

गौरतलब है कि, मुट्ठीगंज के हटिया इलाके में हटिया पुलिस चौकी के ठीक सामने ठाकुर द्वार ट्रस्ट की पुरानी इमारत बनी हुई थी. इसमें कई किरायेदार रहते है और कुछ की दुकानें भी थी. इमारत के बाहर बनी इन्ही दुकानों के ऊपर का छज्जा मंगलवार की दोपहर को हुई तेज बरसात के बाद गिर गया. छज्जा के गिरने से उसके नीचे मौजूद दुकानदार और ग्राहक दब गए. तेज आवाज के साथ छज्जा ढहने के बाद मौके पर आस- पास के लोग पहुंचे और मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालने में जुट गए.

इसे भी पढ़ेंः मौत की यह तस्वीर देखकर हैरत में पड़ जाएंगे आप, देखें वायरल वीडियो

प्रयागराज: जिले के मुट्ठीगंज थाना क्षेत्र के हटिया चौराहे पर एक मकान का छज्जा गिरने से मरने वालों की संख्या पांच तक पहुंच गयी है. जबकि 9 लोगों को जख्मी हालात में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. यहां उनका इलाज चल रहा है. घायलों में दो की हालत गंभीर है. वहीं, हादसे की जानकारी मिलने के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्य नाथ ने ट्वीट करके मृतकों के प्रति संवेदना जतायी और आर्थिक मदद के साथ ही उनके समुचित इलाज की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ने भी शोक जताते हुए समुचित इलाज की व्यवस्था किये जाने की बात कही है.

शहर में 170 जर्जर मकान हैं जो कभी भी गिर सकते हैं
प्रयागराज में मंगलवार को जिस तरह से जर्जर मकान का छज्जा गिरने से पांच लोगों की मौत हो गयी है. उसी तरह से कई और जर्जर मकान हैं, जो कभी भी ढह सकते हैं. नगर निगम की सीमा के अंतर्गत 170 जर्जर मकान चिन्हित हैं. जिन्हें नगर निगम ने खाली करने और गिराने का नोटिस जारी करेगा. अब इस हादसे के बाद नगर निगम एक बार फिर से इन जर्जर मकानों को जमींदोज करने के लिए कार्रवाई को आगे बढ़ाएगा.

इसे भी पढ़ेंः प्रयागराज में मकान का छज्जा गिरने से 4 की मौत, 10 से अधिक घायल

महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी का कहना है कि जिले में 170 जर्जर मकान पहले से चिन्हित हैं. अब इन जर्जर भवनों को गिराने के लिए नगर निगम नोटिस जारी करेगा. इसी के साथ महापौर ने यह भी बताया कि शहर में सबसे ज्यादा जर्जर मकान इसी मुट्ठीगंज क्षेत्र में हैं, जिनकी संख्या 35 हैं और इन्हें गिराने का जब भी नगर निगम कोशिश करता है तो लोग विरोध करते हैं. लेकिन अब इस हादसे के बाद नगर निगम एक बार फिर से सख्ती करने जा रहा है. पुलिस के साथ मिलकर अभियान चलाकर जर्जर भवनों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. जिससे कि इस तरह के दर्दनाक हादसे की पुनरावृत्ति न हो सके. हालांकि मंगलवार को जिस मकान का छज्जा गिरा है, वो नगर निगम के जर्जर भवनों के लिस्ट में शामिल नहीं था.

गौरतलब है कि, मुट्ठीगंज के हटिया इलाके में हटिया पुलिस चौकी के ठीक सामने ठाकुर द्वार ट्रस्ट की पुरानी इमारत बनी हुई थी. इसमें कई किरायेदार रहते है और कुछ की दुकानें भी थी. इमारत के बाहर बनी इन्ही दुकानों के ऊपर का छज्जा मंगलवार की दोपहर को हुई तेज बरसात के बाद गिर गया. छज्जा के गिरने से उसके नीचे मौजूद दुकानदार और ग्राहक दब गए. तेज आवाज के साथ छज्जा ढहने के बाद मौके पर आस- पास के लोग पहुंचे और मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालने में जुट गए.

इसे भी पढ़ेंः मौत की यह तस्वीर देखकर हैरत में पड़ जाएंगे आप, देखें वायरल वीडियो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.