प्रयागराज : कोरोना महामारी के प्रभाव को कम करने के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान का जायजा लेने बुधवार को इलाहाबाद सांसद प्रोफेसर रीता बहुगुणा जोशी ने मोतीलाल नेहरु चिकित्सालय, करछना सामुदायिक केंद्र तथा मेजा रामनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोविड टीकाकरण सेंटर का औचक निरिक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने धीमी गति से टीका लगाए जाने पर अस्पताल प्रभारियों पर नाराजगी जताई.
दो-दो घंटे से लाइन में लगे दिखे लोग
उन्होंने कॉल्विन अस्पताल में निरीक्षण के दौरान चल रहे टीकाकरण के दौरान वहां खड़े महिलाओं एवं पुरुषों से टीकाकरण की जानकारी ली. टीका लगवाने आये लोगों ने बताया कि यहां टीकाकरण में बहुत देर लगाई जा रही है. लोग दो-दो घंटे से लाइन में लगे हैं. सांसद जोशी ने सभी की बात सुनी और सीएमएस डॉ. सुषमा श्रीवास्तव को निर्देशित किया कि जिनको जो स्लॉट और समय पंजीकरण में मिला है, उसी के अनुसार टीकाकरण करें. एक व्यक्ति को टीकाकरण करने में तीन मिनट से ज्यादा समय नहीं लगना चाहिए. सांसद ने कहा कि यहां तत्काल वेटिंग रूम को खोला जाए ताकि धूप में खड़ी महिलाओं को बैठने में सहूलियत मिल सके. सांसद ने कहा कि पानी की टंकी जो जर्जर हो चुकी है, उसकी जगह नई पानी की टंकी का निर्माण जल्द से जल्द शुरू हो जिससे कि अस्पताल में आए लोगों को शुद्ध पेयजल इस गर्मी में उपलब्ध हो सके.
यह भी पढ़ें : स्मृति ईरानी के खिलाफ पोस्ट करने वाले प्रोफेसर की अग्रिम जमानत याचिका खारिज
आशा बहनों ने की रुके हुए मानदेय दिलाने की मांग
इसके पश्चात वह करछना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची. हालांकि वहां की कार्यप्रणाली से खुश दिखीं. सांसद ने वहां के अधीक्षक से कहा कि टीकाकरण के लिए प्रत्येक व्यक्ति पर तीन मिनट से अधिक समय न लिया जाए. करछना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपस्थित आशा बहनों ने सांसद से अपने रुके हुए मानदेय की मांग की. इस पर सांसद जोशी ने कहा कि इस विषय में मुख्यमंत्री से वार्ता करूंगी ताकि आप सभी आशा बहनों का मानदेय जल्द से जल्द बढ़ाया जा सके.
इसके बाद सांसद रीता जोशी मेजा रामनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची. यहां भी टीकाकरण अभियान के तहत टीका लगवाने आए लोगों की लंबी लाइन लगी थी. सांसद ने लाइन में लगे लोगों से संवाद किया. कहा कि सामाजिक दूरी बनाए रखें. मास्क लगाए लोगों ने बताया कि हम सब काफी समय से लाइन में लगे हैं. अभी तक टीका लगवाने का नंबर नहीं आया है.
माइक से लोगों को टीकाकरण के समय की घोषणा करने को कहा
इस पर सांसद ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक को निर्देशित किया कि आप यहां माइक से लोगों को उनके टीकाकरण के समय की घोषणा करें. सांसद जोशी ने रामनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर दो अतिरिक्त कंप्यूटर लगाने के लिए कहा ताकि टीकाकरण को गति मिल सके. सांसद ने अधीक्षक से कहा कि लाइन में लगे लोग गर्मी से परेशान हो रहे हैं. अतः इनके लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की जाए. साथ ही धूप से बचाव के लिए टेंट भी लगवाया जाए