प्रयागराज: कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बाद भी लोगों में जागरूकता नहीं दिख रही है. शुक्रवार को सड़कों पर लॉकडाउन के बाद भी चहलपहल बनी रही. इस दौरान स्थानीय पुलिस ने बिना मास्क वालों का चालान कर पौने तीन लाख रुपये का जुर्माना वसूला. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वालों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया.
मास्क न लगाने वालों से दो लाख 71 हजार 900 रुपये वसूले
शुक्रवार को चले अभियान में पुलिस ने बिना मास्क के 514 व्यक्तियों का चालान किया. इनसे कुल दो लाख 71 हजार 900 रुपये का जुर्माना वसूला गया. वहीं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर 232 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया. उनके खिलाफ धारा 188 और महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया. इसके साथ ही 3,831 गाड़ियों की चेकिंग की गई, जिनमें 344 गाड़ियों का चालान काटा गया और छह हजार रुपये शमन शुल्क वसूला गया.
'आगे भी होगी कार्रवाई'
पुलिस का कहना है कि ये कार्रवाई जनपद के सभी थानों में की गई है. शुक्रवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों से मास्क न लगाने वालों से जुर्माना लिया गया. ऐसे लोग, जो बिना मास्क लगाए गलियों में बैठे मिलेंगे तो उनके खिलाख कार्रवाई की जाएगी.