ETV Bharat / state

प्रयागराज: सपा MLC ने सीएम योगी को लिखा पत्र, यमुनापार मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग - सपा एमएलसी बासुदेव यादव

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में लॉकडाउन के दौरान लगातार हत्या, लूट जैसी वारदातों से परेशान सपा एमएलसी बासुदेव यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है. उन्होंने यमुनापार में हुए तिहरे हत्याकांड में दोषियों की गिरफ्तारी और परिजनों के लिए आर्थिक सहायता की मांग की है.

बासुदेव यादव
बासुदेव यादव
author img

By

Published : May 9, 2020, 1:43 PM IST

प्रयागराज: लॉकडाउन के बाद से जिले में लगातार हत्या और लूट के मामले सामने आ रहे हैं. इन घटनाओं से आजिज आकर सपा एमएलसी बासुदेव यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. वहीं उन्होंने पीड़ित परिवार को प्रति मृतक के हिसाब से 25-25 लाख मदद देने मांग की है.

पीड़ित परिवारों को मिले शस्त्र लाइसेंस
उन्होंने यमुनापार इलाके के मांडा थाना क्षेत्र के आंधी में हुए तिहरे हत्याकांड और 3 मई को खीरी क्षेत्र के भट्ठा मालिक संजय शुक्ला की गला काटकर हुई हत्या के मामले का शीघ्र खुलासा कर दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की है. उन्होंने आर्थिक मदद के साथ इन परिवारों को शस्त्र लाइसेंस दिए जाने की भी मांग की है. सीएम के नाम इस पत्र को बासुदेव यादव ने जिलाधिकारी को सौंपा है.


अपराध पर लगे अंकुश
सपा के पूर्व प्रदेश सचिव नरेन्द्र सिंह ने पुलिस के उच्च अधिकारियों से टेलिफोन पर भी इन मामलों पर बात की है. नरेन्द्र सिंह ने यमुनापार इलाके में लगातार बढ़ रहे अपराध, हत्या, लूट जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग की है. उन्होंने इसे सरकार और प्रशासन की कमजोरी बताया है और यमुनापार में स्वच्छ छवि के पुलिस अधिकारियों के तैनाती की मांग की है.

प्रयागराज: लॉकडाउन के बाद से जिले में लगातार हत्या और लूट के मामले सामने आ रहे हैं. इन घटनाओं से आजिज आकर सपा एमएलसी बासुदेव यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. वहीं उन्होंने पीड़ित परिवार को प्रति मृतक के हिसाब से 25-25 लाख मदद देने मांग की है.

पीड़ित परिवारों को मिले शस्त्र लाइसेंस
उन्होंने यमुनापार इलाके के मांडा थाना क्षेत्र के आंधी में हुए तिहरे हत्याकांड और 3 मई को खीरी क्षेत्र के भट्ठा मालिक संजय शुक्ला की गला काटकर हुई हत्या के मामले का शीघ्र खुलासा कर दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की है. उन्होंने आर्थिक मदद के साथ इन परिवारों को शस्त्र लाइसेंस दिए जाने की भी मांग की है. सीएम के नाम इस पत्र को बासुदेव यादव ने जिलाधिकारी को सौंपा है.


अपराध पर लगे अंकुश
सपा के पूर्व प्रदेश सचिव नरेन्द्र सिंह ने पुलिस के उच्च अधिकारियों से टेलिफोन पर भी इन मामलों पर बात की है. नरेन्द्र सिंह ने यमुनापार इलाके में लगातार बढ़ रहे अपराध, हत्या, लूट जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग की है. उन्होंने इसे सरकार और प्रशासन की कमजोरी बताया है और यमुनापार में स्वच्छ छवि के पुलिस अधिकारियों के तैनाती की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.