प्रयागराज: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूत कहे जाने वाले यूपी बीजेपी के उपाध्यक्ष और एमएलसी एके शर्मा ने राजनैतिक पारी शुरू करने के बाद प्रयागराज पहुंचे. जहां पर उन्होंने कहा कि प्रतियोगी परीक्षा और नौकरी की शुरुआत संगम नगरी से ही हुई थी. इसी वजह से उन्होंने राजनैतिक पारी की शुरुआत करने के साथ प्रयागराज में अपने गुरुओं का आशीर्वाद लेने पहुंचे हैं. प्रयाग की माटी के आशीर्वाद से आईएएस बने अरविंद कुमार शर्मा राजनीतिक सफर में सफलता हासिल करने का आशीष लेने पहुंचे हैं संगम नगरी प्रयागराज.
प्रयागराज पहुंचे MLC ए.के. शर्मा प्रयागराज पहुंचे MLC एके शर्मा इलाहाबाद सेंट्रल युनिवर्सिटी में आयोजित शिक्षकों के विदाई समारोह में शामिल हुए. इसके साथ ही शहर के राजनैतिक और बुद्धजीवियों से भी उन्होंने मुलाकात की. अपने दौरे के दौरान वो भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं से 2022 के चुनाव की तैयारी में जुटने को कहा. लेकिन मीडिया से बात करते हुए उन्होंने सिर्फ अपनी पुरानी यादें साझा की, वर्तमान राजनीति से जुड़े सवालों को अनसुना कर दिया.प्रयागराज पहुंचे MLC एके शर्मा मंगलवार को एके शर्मा सिविल लाइंस के स्कूल में आयोजित एक कार्यक्रम में भी पहुंचे, जहां उन्होंने कहा कि प्रयागराज से उन्होंने पढ़ाई की है और यहीं पर आईएएस की तैयारी की थी. प्रयागराज में रहकर ही उन्हें आईएएस में सफलता मिली और नौकरी की शुरुआत भी यहीं से की. इसी वजह से राजनीति की शुरुआत करते समय भी प्रयागराज आना नहीं भूले हैं, प्रयागराज की मिट्टी का आशीर्वाद लेने आये हैं जिससे राजनैतिक जीवन में भी सफलता मिल सके.प्रयागराज पहुंचे MLC एके शर्मा प्रयागराज के दौरे के दौरान जहां सोमवार को एके शर्मा ने सिविल लाइंस हनुमान मंदिर में मत्था टेका तो वहीं मंगलवार को संगम किनारे स्थित लेटे हनुमान मंदिर गए. जहां पर उन्होंने आरती, पूजा कर आशीर्वाद लिया. इसके बाद उन्होंने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया.