प्रयागराज: कोरोना महामारी के चलते देश के विभिन्न शहरों से रोजगार छूटने के बाद अपने जनपद लौटे कामगार मजदूरों को सेवा योजना रोजगार विभाग द्वारा सरकार के नीतियों के आधार पर रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है. जनपद प्रयागराज में भी कई मजदूर सरकार की इस पहल से लाभान्वित हो रहे हैं. सेवा योजना विभाग के सहायक निदेशक रत्नाकर अस्थाना ने बताया कि प्रवासी और स्थानीय मजदूरों को रोजगार मिले, इसके लिए सेवा योजना विभाग लगातार रोजगार मेला लगाकर प्रवासी मजदूरों को रोजगार दे रहा है.
चार मेले का हुआ आयोजन
सेवा योजन रोजगार विभाग के सहायक निदेशक रत्नाकर अस्थाना ने जानकारी देते हुए बताया कि अन्य प्रदेशों से आए प्रवासी मजदूरों को रोजगार मिले, इसके लिए सेवा योजना विभाग द्वारा ऑनलाइन चार रोजगार मेले का आयोजन किया गया. जिसमें प्रवासी और स्थानीय मजदूरों ने भाग लिया. ऑनलाइन रोजगार मेले में कुल 11 कंपनियों ने हिस्सा लिया. जिसके तहत कुल 404 प्रवासी और 876 स्थानीय युवक-युवतियों ने इंटरव्यू में हिस्सा लिया. इसमें 54 प्रवासी और 144 निवासी मजदूरों को विभिन्न पदों के लिए चयन किया गया.
इन विभागों में मिला रोजगार
सहायक निदेशक रत्नाकर अस्थाना ने बताया कि सेवा योजना के तहत प्रयागराज जोन में भी इसी तरह विभिन्न विभागों के सहयोग से कुशल और अकुशल स्थानीय और प्रवासी मजदूरों को विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार दिया जा रहा है. बिजली विभाग में 51, लोकनिर्माण विभाग में 132, उद्यान विभाग में 450, सिंचाई विभाग में 280, पंचायती राज विभाग के द्वारा 3780, राष्ट्रीय ग्रामीण मिशन के तहत 1140, ग्राम विकास के तहत 26113, ग्रामीण अभियंता विभाग की ओर से 2186 और वन विभाग की ओर से 695 लोगों को रोजगार दिया गया है. इसके साथ ही सेवायोजन की यह प्रयास है कि काम कर रहे मजदूरों को स्थाई रोजगार मिले. इस क्षेत्र में भी काम चल रहा है.