प्रयागराजः संगम तट पर विश्व हिंदू परिषद की केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल की होने वाली दो दिवसीय बैठक सोमवार से शुरू हो गई है. बैठक को लेकर के साधु-संतों में खासा उत्साह है. बैठक में राम मंदिर निर्माण के तिथि की घोषणा सहित अन्य कई प्रमुख मुद्दे प्रस्तावित किए गए हैं, जिस पर यहां पर साधु-संत चर्चा करेंगे.
विहिप की इस केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल की बैठक में राम मंदिर का निर्माण प्रमुख मुद्दा है. साथ ही साथ हाल ही में लागू हुए नागरिकता संशोधन कानून, धर्मांतरण और समाज के अन्य कई पहलुओं पर साधु संत गहन चिंतन करेंगे. दिनभर होने वाली बैठक का निर्णय शाम चार बजे तक लिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- गुरु पुर्णिमा : PM मोदी ने दी बधाई, प्रयागराज, बठिंडा और नागपुर में भी दिखा उत्साह
20 जनवरी को चल रही इस बैठक में सच्चा बाबा आश्रम के महंत गोपाल दास, शंकराचार्य वासुदेवानंद सरस्वती, नृत्य गोपाल दास और देश के कोने-कोने से तमाम ऐसे साधु-संत यहां पर पधारे हुए हैं. यहां शामिल हुए साधु-संतों को इस बैठक से उम्मीद है कि राम मंदिर निर्माण के लिए तिथि की घोषणा की जाएगी.