ETV Bharat / state

प्रयागराज: 29 सालों से लेटकर परिक्रमा करतें हैं ये बाबा, जानें वजह - चक्रवर्ती परिक्रमा

प्रयागराज जिले में माघ मेले में साधु संतों का आना शुरू हो गया है. इसी मेले में मौनी स्वामी महाराज पहुंचे हैं. मौनी स्वामी महाराज अब तक 1300 से अधिक किलोमीटर की परिक्रमा पूरी कर चुके हैं.

etv bharat
मौनी स्वामी महाराज.
author img

By

Published : Jan 11, 2020, 9:34 PM IST

प्रयागराज: माघ मेले के शुरू होते ही संगमनगरी में अलग-अलग रूप रंग के साधु-महात्मा दिखाई देने लगते हैं. इसी में से एक हैं मौनी स्वामी महाराज. मौनी स्वामी महाराज हर वर्ष माघ मेले में राष्ट्र कल्याण, राम मंदिर निर्माण और आतंकवाद का खात्मा इन्हीं संकल्पों के साथ विगत 29 सालों से चक्रवर्ती दण्डवत परिक्रमा जमीन पर लेटकर करते आ रहे हैं. मौनी स्वामी अब तक 1300 से अधिक किलोमीटर की परिक्रमा पूरी कर चुके हैं.

प्रयागराज पहुंचे मौनी स्वामी महाराज.

राममंदिर निर्माण को लेकर है यह संकल्प
माघ मेले में पहुंचे मौनी स्वामी महाराज ने मेला क्षेत्र में लेटकर 436वीं चक्रवर्ती परिक्रमा पूरी की. ईटीवी भारत से बात करते हुए मौनी स्वामी ने कहा कि मुख्यत: राम मंदिर निर्माण को लेकर मेरा यह संकल्प निरन्तर आगे बढ़ रहा है. जब तक राम मंदिर का निर्माण नहीं हो जाता, तब तक हमारा यह संकल्प चलता रहेगा. माघ मेले में हर मुख्य पर्व पर जमीन पर लेटकर परिक्रमा करते हुए गंगा में स्नान करता हूँ. मां गंगे से प्रार्थना भी करता हूं कि जल्द से जल्द रामलाल के मंदिर का निर्माण हो.

इसे भी पढ़ें-न्नौज बस हादसा: मृतक के परिवार को 2 लाख और घायलों को 50 हजार का एलान

हर दिन जलाए जाते हैं 1 लाख 51 हजार दीप
मौनी स्वामी महाराज ने कहा कि माघ मेले के शुभारंभ के साथ ही हर शाम 1 लाख 51 हजार दीप जलाकर भगवान शिव की आराधना शुरू हो गई है. हर दिन पूजा-पाठ के साथ भगवान से देश कल्याण की प्रार्थना की जाती है.

29 सालों से कर रहे परिक्रमा
मौनी स्वामी महाराज ने बताया कि विगत 29 सालों से यह संकल्प निरंतर आगे बढ़ रहा है. अब तक 1300 से अधिक किलोमीटर की परिक्रमा पूरी कर चुके हैं. राष्ट्र कल्याण, जल राम मंदिर का हो भव्य निर्माण, गंगा में हो अविरल जल और आतंकवाद खात्मा जब तक नहीं होगा तब तक संकल्प निरंतर आगे बढ़ता रहेगा.

प्रयागराज: माघ मेले के शुरू होते ही संगमनगरी में अलग-अलग रूप रंग के साधु-महात्मा दिखाई देने लगते हैं. इसी में से एक हैं मौनी स्वामी महाराज. मौनी स्वामी महाराज हर वर्ष माघ मेले में राष्ट्र कल्याण, राम मंदिर निर्माण और आतंकवाद का खात्मा इन्हीं संकल्पों के साथ विगत 29 सालों से चक्रवर्ती दण्डवत परिक्रमा जमीन पर लेटकर करते आ रहे हैं. मौनी स्वामी अब तक 1300 से अधिक किलोमीटर की परिक्रमा पूरी कर चुके हैं.

प्रयागराज पहुंचे मौनी स्वामी महाराज.

राममंदिर निर्माण को लेकर है यह संकल्प
माघ मेले में पहुंचे मौनी स्वामी महाराज ने मेला क्षेत्र में लेटकर 436वीं चक्रवर्ती परिक्रमा पूरी की. ईटीवी भारत से बात करते हुए मौनी स्वामी ने कहा कि मुख्यत: राम मंदिर निर्माण को लेकर मेरा यह संकल्प निरन्तर आगे बढ़ रहा है. जब तक राम मंदिर का निर्माण नहीं हो जाता, तब तक हमारा यह संकल्प चलता रहेगा. माघ मेले में हर मुख्य पर्व पर जमीन पर लेटकर परिक्रमा करते हुए गंगा में स्नान करता हूँ. मां गंगे से प्रार्थना भी करता हूं कि जल्द से जल्द रामलाल के मंदिर का निर्माण हो.

इसे भी पढ़ें-न्नौज बस हादसा: मृतक के परिवार को 2 लाख और घायलों को 50 हजार का एलान

हर दिन जलाए जाते हैं 1 लाख 51 हजार दीप
मौनी स्वामी महाराज ने कहा कि माघ मेले के शुभारंभ के साथ ही हर शाम 1 लाख 51 हजार दीप जलाकर भगवान शिव की आराधना शुरू हो गई है. हर दिन पूजा-पाठ के साथ भगवान से देश कल्याण की प्रार्थना की जाती है.

29 सालों से कर रहे परिक्रमा
मौनी स्वामी महाराज ने बताया कि विगत 29 सालों से यह संकल्प निरंतर आगे बढ़ रहा है. अब तक 1300 से अधिक किलोमीटर की परिक्रमा पूरी कर चुके हैं. राष्ट्र कल्याण, जल राम मंदिर का हो भव्य निर्माण, गंगा में हो अविरल जल और आतंकवाद खात्मा जब तक नहीं होगा तब तक संकल्प निरंतर आगे बढ़ता रहेगा.

Intro:प्रयागराज: 29 सालों से लेटकर परिक्रमा करता है यह बाबा, जानें क्या है पूरी वजह

प्रयागराज: माघ मेले में पूरा हुआ चार सौ छत्तीसवीं चक्रवर्ती दण्डवत परिक्रमा, राम मंदिर निर्माण को लेकर 29 सालों से लेटकर जाते हैं गंगा में स्नान करने

700066816

प्रयागराज: माघ मेले के शुरू होते ही संगमनगरी में अलग-अलग रूप-रंग के साधु-महात्मा दिखाई देने लगते हैं. कोई पहनावे में सबसे अलग नजर आते है, तो कोई शरीर मे भभूत लपेटे नजर आते हैं, तो कोई हाईटेक गैजेट्स इस्तेमाल करते नजर आते हैं, तो कोई अपनी संकल्पों को पूरा करने लिए सबसे लगा नजर आते हैं. इसी में से एक है मौनीस्वामी महाराज. मौनीस्वामी महराज हर वर्ष माघ मेले में आते हैं और राष्ट कल्याण, राम मंदिर का हो जल्द निर्माण और आतंकवाद का खात्मा हो इन्ही संकल्पों के साथ विगत 29 सालों से चक्रवर्ती दण्डवत परिक्रमा जमीन पर लेटकर करते आ रहे हैं. मौनी स्वामी ने अब तक 13 सौ से अधिक किलोमीटर की परिक्रमा पूरा कर चूंके हैं.



Body:राममंदिर निर्माण को लेकर है यह संकल्प

माघ मेले में आये मौनीस्वामी महाराज ने मेला क्षेत्र में लेटकर चक्रवर्ती परिक्रमा करके चार सौ छत्तीसवी परिक्रमा पूरा किया. ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए मौनीस्वामी ने कहा कि मुख्यता राम मंदिर निर्माण को लेकर मेरा यह संकल्प निरन्तर आगे बढ़ रहा है. जब तक राम मंदिर का निर्माण नहीं हो जाता तब तक हमारा यह संकल्प चलता रहेगा. माघ मेले में हर मुख्य पर्व पर जमीन पर लेटकर परिक्रमा करते हुए गंगा में स्नान करता हूँ मां गंगे से प्रार्थना भी करता हूँ कि जल्द से जल्द रामलाल की मंदिर का निर्माण हो. माघ मेले में परिक्रमा करके
चार सौ छत्तीसवीं चक्रवर्ती दण्डवत परिक्रमा पूरा किया है.


Conclusion:हर दिन जलाए जाते हैं 1 लाख 51 हजार दीप

मौनीस्वामी महाराज ने कहा माघ मेले शुभारंभ के साथ ही हर शाम 1 लाख 51 हजार डीप जलाकर भगवान शिव की आराधना शुरू हो गई है. हर दिन पूजा-पाठ के साथ भगवान भगवान से देश कल्याण की प्रार्थना की जाती है.

29 सालों से चल रहा है परिक्रमा

मौनी स्वामी महाराज ने बताया कि विगत 29 सालों से यह संकल्प निरंतर आगे बढ़ रहा है. अब तक 13 सौ से अधिक किलोमीटर की परिक्रमा पूरा किया गया है. राष्ट्र कल्याण, जल राम मंदिर का हो भव्य निर्माण, गंगा में हो अविरल जल और आतंकवाद खात्मा जब तक नहीं होगा तब तक संकल्प निरंतर आगे बढ़ता रहेगा.

बाईट- मौनी स्वामी महाराज
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.