ETV Bharat / state

रमजान में बढ़ी बाजारों की रौनक, हैदराबादी नकाब बना महिलाओं की पसन्द - up news

ईद को लेकर प्रयागराज में बाजार गुलजार हो गए हैं. इस बार बाजारों में महिलाओं को आकर्षित करने के लिए खास डिजाइन के नकाब लाए गए हैं. वहीं हैदराबादी नकाब मुस्लिम महिलाओं को खूब भा रहा है.

प्रयागराज में ईद को लेकर बाजार हुए गुलजार.
author img

By

Published : May 20, 2019, 6:49 PM IST

प्रयागराज: ईद के लिए शहर में कपड़ों का बाजार सज गया है. इस बार बाजारों में महिलाओं को आकर्षित करने के लिए खास डिजाइन के नकाब लाए गए हैं. किसी मे जरी की डिजाइन है, तो किसी में गोल्डन तार से कढ़ाई की गई है लेकिन इस बार महिलाओं में दुबई और हैदराबादी नकाब की भारी डिमांड देखी जा रही है. दुकानदारों का कहना है कि इस बार हैदराबादी नकाब महिलाओं को खूब भा रहा है.

ईद को लेकर बाजार हुए गुलजार.

बाजार हुए गुलजार

  • दुकानदार शकील अहमद का कहना है कि इस बार ईद के लिए कई ब्रांड के नकाब बाजार में आये हैं.
  • दुबई, दिल्ली, हैदराबाद और मुंबई से नकाब के लिए कपड़े लाये गए हैं. इन कपड़ों पर अब गोल्डन और सिल्वर के तार से डिजाइन की जाएगी.
  • इस बार अलग-अलग रंग के भी नकाब तैयार किये गए हैं. इनकी कीमत 1000 से लेकर 2500 रुपये तक है.

मुस्लिम महिलाएं इस बार ईद के लिए गोल्डन डिजाइन और तार की कढ़ाई के नकाबों को काफी पसन्द कर रही हैं. इसके साथ ही महिलाओं को हैदराबादी कपड़े से तैयार किये गए नकाब भी खूब भा रहे हैं.

-शकील अहमद, दुकानदार

प्रयागराज: ईद के लिए शहर में कपड़ों का बाजार सज गया है. इस बार बाजारों में महिलाओं को आकर्षित करने के लिए खास डिजाइन के नकाब लाए गए हैं. किसी मे जरी की डिजाइन है, तो किसी में गोल्डन तार से कढ़ाई की गई है लेकिन इस बार महिलाओं में दुबई और हैदराबादी नकाब की भारी डिमांड देखी जा रही है. दुकानदारों का कहना है कि इस बार हैदराबादी नकाब महिलाओं को खूब भा रहा है.

ईद को लेकर बाजार हुए गुलजार.

बाजार हुए गुलजार

  • दुकानदार शकील अहमद का कहना है कि इस बार ईद के लिए कई ब्रांड के नकाब बाजार में आये हैं.
  • दुबई, दिल्ली, हैदराबाद और मुंबई से नकाब के लिए कपड़े लाये गए हैं. इन कपड़ों पर अब गोल्डन और सिल्वर के तार से डिजाइन की जाएगी.
  • इस बार अलग-अलग रंग के भी नकाब तैयार किये गए हैं. इनकी कीमत 1000 से लेकर 2500 रुपये तक है.

मुस्लिम महिलाएं इस बार ईद के लिए गोल्डन डिजाइन और तार की कढ़ाई के नकाबों को काफी पसन्द कर रही हैं. इसके साथ ही महिलाओं को हैदराबादी कपड़े से तैयार किये गए नकाब भी खूब भा रहे हैं.

-शकील अहमद, दुकानदार

Intro:रमजान में आई दुबई और हैदराबादी डिजाइनर नकाब, मुस्लिम महिलाओं में बढ़ी डिमांड

7000668169

प्रयागराज: रमजान के पाक महीने में रोजेदारों के लिए जहां शाम होते ही दुकानें सज जाती है. वहीं दूसरी ओर ईद के लिए शहर के कपड़ों का मार्केट सज गया है. लड़कों के साथ ही महिलाओं के लिए खास डिजाइन के नकाब लाए गए हैं. किसी मे जर्दी डिजाइन है तो किसी में गोल्डेन तार से कढ़ाई की गई है. इस बार सबसे ज्यादा महिलाओं में दुबई और हैदराबादी नकाब की भारी डिमांड देखी जा रही है. दुकानदारों का कहना है कि मुस्लिम महिलाएं सबसे ज्यादा हैदराबादी नकाब पसन्द बनी है.




Body:
मोती के तार और गोल्डेन डिजाइन की मांग

दुकानदार शकील अहमद का कहना है कि इस बार ईद के लिए कई ब्रांड के नकाब आये हुए हैं. इस बार दुबई, दिल्ली, हैदराबाद और मुंबई से नकाब के लिए कपड़े लाये गए हैं. इसके साथ ही गोल्डन तार और सिल्वर तार से नकाब पर डिजाइन की जाती है. इस बार अलग-अलग रंग के भी नकाब तैयार किये गए हैं. एक हजार से लेकर 25 सौ रुपये तक के नकाब का रेट है.




Conclusion:दुकानदार शकील अहमद ने बताया कि सबसे ज्यादा इस बार ईद के लिए मुस्लिम महिलाएं गोल्डन डिजाइन और तार कड़ी करके नकाब तैयार किया गया है. महिलाएं सबसे ज्यादा हैदराबादी कपड़े से तैयार किये गए नकाब की भारी डिमांड है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.