प्रयागराज: ईद के लिए शहर में कपड़ों का बाजार सज गया है. इस बार बाजारों में महिलाओं को आकर्षित करने के लिए खास डिजाइन के नकाब लाए गए हैं. किसी मे जरी की डिजाइन है, तो किसी में गोल्डन तार से कढ़ाई की गई है लेकिन इस बार महिलाओं में दुबई और हैदराबादी नकाब की भारी डिमांड देखी जा रही है. दुकानदारों का कहना है कि इस बार हैदराबादी नकाब महिलाओं को खूब भा रहा है.
बाजार हुए गुलजार
- दुकानदार शकील अहमद का कहना है कि इस बार ईद के लिए कई ब्रांड के नकाब बाजार में आये हैं.
- दुबई, दिल्ली, हैदराबाद और मुंबई से नकाब के लिए कपड़े लाये गए हैं. इन कपड़ों पर अब गोल्डन और सिल्वर के तार से डिजाइन की जाएगी.
- इस बार अलग-अलग रंग के भी नकाब तैयार किये गए हैं. इनकी कीमत 1000 से लेकर 2500 रुपये तक है.
मुस्लिम महिलाएं इस बार ईद के लिए गोल्डन डिजाइन और तार की कढ़ाई के नकाबों को काफी पसन्द कर रही हैं. इसके साथ ही महिलाओं को हैदराबादी कपड़े से तैयार किये गए नकाब भी खूब भा रहे हैं.
-शकील अहमद, दुकानदार