प्रयागराज: जिले में कोरोना महामारी के चलते चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है. इसका असर अब चुनाव ड्यूटी में भी देखने को मिला है. मतगणना को लेकर कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई, लेकिन कोरोना वायरस के संक्रमण के डर से जिले में लगभग 14 कर्मचारी मतगणना ड्यूटी पर नहीं आए. इन सभी कर्मचारियों के खिलाफ निर्वाचन आयोग ने एफआईआर कराई है.
यह भी पढ़ें: कोरोना से 23 लोगों की मौत, 1145 नए संक्रमित मिले
14 कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
कोरोना संक्रमण को देखते हुए निर्वाचन आयोग ने मतगणना ड्यूटी में लगे कर्मचारियों को पहले से ही आदेशित किया था कि वह अनुपस्थित ना हों. लेकिन, बावजूद इसके जिले में माण्डा ब्लॉक में मतगणना ड्यूटी में लगे 14 कर्मचारी रविवार को ड्यूटी पर नहीं पहुंचे. जिसके बाद निर्वाचन आयोग के निर्देश पर सभी 14 कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है.
लोगों को सता रहा कोरोना का डर
पिछले दिनों चुनाव ड्यूटी से लौटने के बाद कई शिक्षक समेत अन्य सरकारी कर्मचारी बड़ी संख्या में संक्रमित हो गए थे. जिसका परिणाम आगामी मतगणना में देखने को मिल रहा है. चुनाव ड्यूटी पर जाने को लेकर हर कर्मचारी घबरा रहा था. जिसका परिणाम यह रहा कि चुनाव आयोग की चेतावनी के बाद भी कर्मचारी चुनाव ड्यूटी से अनुपस्थित हो गए. रविवार को मतगणना ड्यूटी से अनुपस्थित कर्मियों के खिलाफ माण्डा थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है. पंचायत चुनाव के बाद से फैले कोरोना के संक्रमण को देखते हुए निर्वाचन आयोग अब मतगणना में कोई भी गलती करना नहीं चाह रहा है.