ETV Bharat / state

बिहार का रहने वाला अपराधी आलोक सिन्हा गिरफ्तार, डॉक्टर ए के बंसल हत्याकांड का है मुख्य आरोपी - प्रयागराज समाचार

जीवन ज्योति अस्पताल के निदेशक डॉ एके बंसल की हत्या के मुख्य आरोपी आलोक सिन्हा को STF ने गिराफ्तार कर लिया. आलोक सिन्हा ने ही डॉ बंसल हत्या की साजिश रची थी. इस मामले में शूटरों को STF पहले ही पकड़ चुकी है, लेकिन बिहार निवासी आलोक सिन्हा लगातार ठिकाना बदल रहा था.

प्रख्यात डॉक्टर ए के बंसल हत्याकांड का है मुख्य आरोपी
प्रख्यात डॉक्टर ए के बंसल हत्याकांड का है मुख्य आरोपी
author img

By

Published : Aug 25, 2021, 10:40 PM IST

प्रयागराज: संगमनगरी के बहुचर्चित प्रख्यात डॉक्टर ए के बंसल हत्याकांड मामले में एसटीएफ ने मुख्य आरोपी आलोक सिन्हा को गिरफ्तार किया है. इसके पहले एसटीएफ ने इनके साथियों को गिरफ्तार कर लिया था. आलोक सिन्हा काफी दिनों से पुलिस से बच रहा था, लेकिन मुखबिर की सूचना पर बुधवार को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. अब उससे कड़ाई से पूछताछ की जा रही है.

बता दें कि 12 जनवरी, 2017 की शाम को जब डॉ. बंसल अपने अस्पताल में थे, उस समय किराये के बदमाशों ने बंसल की गोली मारकर हत्या कर दी थी. हमलावर इतने बैखौफ थे कि उन्होंने डॉ. बंसल के चेंबर में जाकर उन्हें गोली मारी. हत्या के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए थे. हालांकि अस्पताल में मौजूद अन्य डॉक्टरों ने डॉ. एके बंसल बचाने की काफी कोशिश की, लेकिन उन्हें नहीं बचाया जा सका.

आलोक सिन्हा
आलोक सिन्हा
जीवन ज्योति अस्पताल के निदेशक डॉ एके बंसल की हत्या का मुख्य आरोपी आलोक सिन्हा को STF ने गिराफ्तार कर लिया. आलोक सिन्हा ने ही डॉ बंसल हत्या की साजिश रची थी. इस मामले में शूटरों को STF पहले ही पकड़ चुकी है, लेकिन बिहार निवासी आलोक सिन्हा लगातार ठिकाना बदल रहा था. STF को सटीक सूचना मिली थी कि आलोक अपने केस के लिए परेड मैदान के पास किसी वकील से मिलने आने वाला है. सूचना के आधार पर STF के दारोगा केशव चन्द्र राय की अगुवाई में वेद प्रकाश पांडे,अनिल सिंह, संजय सिंह,अश्वनी सिंह, प्रजनन पांडे ने घेरा बंदी करके आलोक को गिराफ्तार कर लिया. STF ने उसकी फार्च्यूनर कार, ATM कार्ड और मोबाइल भी अपने कब्जे में ले लिया है. पूछताछ में आलोक ने हत्याकांड की एक एक कड़ी STF की टीम को बताया. प्रयागराज के चर्चित डॉ. एके बंसल की हत्या 12 जनवरी 2017 की शाम जीवन ज्योति अस्पताल के अंदर गोली मारकर की गई थी. वारदात के चार साल बाद लखनऊ एसटीएफ ने पांच अप्रैल 2021 को इस हत्याकांड का खुलासा किया था. एसटीएफ ने दावा किया था कि नैनी जेल में बंद आलोक सिन्हा ने सफेदपोश माफिया की मदद से हत्या की साजिश रची थी. वारदात में शामिल शूटर शोएब को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया था. एसटीएफ के अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों में शामिल सफेदपोश माफिया दिलीप मिश्र और अख्तर कटरा विभिन्न मामलों में पहले से जेल ही में बंद हैं. इनके अलावा आलोक सिन्हा फरार था, जिसको आज गिरफ्तार कर लिया गया है.

इसे भी पढ़ें- जीवन ज्योति अस्पताल के मालिक डॉक्टर बंसल की हत्या का एसटीएफ ने किया खुलासा

प्रयागराज: संगमनगरी के बहुचर्चित प्रख्यात डॉक्टर ए के बंसल हत्याकांड मामले में एसटीएफ ने मुख्य आरोपी आलोक सिन्हा को गिरफ्तार किया है. इसके पहले एसटीएफ ने इनके साथियों को गिरफ्तार कर लिया था. आलोक सिन्हा काफी दिनों से पुलिस से बच रहा था, लेकिन मुखबिर की सूचना पर बुधवार को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. अब उससे कड़ाई से पूछताछ की जा रही है.

बता दें कि 12 जनवरी, 2017 की शाम को जब डॉ. बंसल अपने अस्पताल में थे, उस समय किराये के बदमाशों ने बंसल की गोली मारकर हत्या कर दी थी. हमलावर इतने बैखौफ थे कि उन्होंने डॉ. बंसल के चेंबर में जाकर उन्हें गोली मारी. हत्या के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए थे. हालांकि अस्पताल में मौजूद अन्य डॉक्टरों ने डॉ. एके बंसल बचाने की काफी कोशिश की, लेकिन उन्हें नहीं बचाया जा सका.

आलोक सिन्हा
आलोक सिन्हा
जीवन ज्योति अस्पताल के निदेशक डॉ एके बंसल की हत्या का मुख्य आरोपी आलोक सिन्हा को STF ने गिराफ्तार कर लिया. आलोक सिन्हा ने ही डॉ बंसल हत्या की साजिश रची थी. इस मामले में शूटरों को STF पहले ही पकड़ चुकी है, लेकिन बिहार निवासी आलोक सिन्हा लगातार ठिकाना बदल रहा था. STF को सटीक सूचना मिली थी कि आलोक अपने केस के लिए परेड मैदान के पास किसी वकील से मिलने आने वाला है. सूचना के आधार पर STF के दारोगा केशव चन्द्र राय की अगुवाई में वेद प्रकाश पांडे,अनिल सिंह, संजय सिंह,अश्वनी सिंह, प्रजनन पांडे ने घेरा बंदी करके आलोक को गिराफ्तार कर लिया. STF ने उसकी फार्च्यूनर कार, ATM कार्ड और मोबाइल भी अपने कब्जे में ले लिया है. पूछताछ में आलोक ने हत्याकांड की एक एक कड़ी STF की टीम को बताया. प्रयागराज के चर्चित डॉ. एके बंसल की हत्या 12 जनवरी 2017 की शाम जीवन ज्योति अस्पताल के अंदर गोली मारकर की गई थी. वारदात के चार साल बाद लखनऊ एसटीएफ ने पांच अप्रैल 2021 को इस हत्याकांड का खुलासा किया था. एसटीएफ ने दावा किया था कि नैनी जेल में बंद आलोक सिन्हा ने सफेदपोश माफिया की मदद से हत्या की साजिश रची थी. वारदात में शामिल शूटर शोएब को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया था. एसटीएफ के अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों में शामिल सफेदपोश माफिया दिलीप मिश्र और अख्तर कटरा विभिन्न मामलों में पहले से जेल ही में बंद हैं. इनके अलावा आलोक सिन्हा फरार था, जिसको आज गिरफ्तार कर लिया गया है.

इसे भी पढ़ें- जीवन ज्योति अस्पताल के मालिक डॉक्टर बंसल की हत्या का एसटीएफ ने किया खुलासा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.