प्रयागराज: अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रहे महंत नरेंद्र गिरि की 10 सितंबर को पहली पुण्यतिथि मनाई जाएगी. महंत नरेंद्र गिरि की पहली पुण्यतिथि (Mahant Narendra Giri first death anniversary) को भव्य बनाने के लिए उनके शिष्य बलवीर गिरि तैयारियों में जुटे हुए हैं. महंत नरेंद्र गिरी की पुण्यतिथि के कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath), सपा, बसपा और कांग्रेस के नेता शामिल होंगे.
महंत नरेंद्र गिरि की पहली पुण्यतिथि को भव्य और यादगार बनाने के लिए मठ बाघम्बरी गद्दी (Sri Math Baghambari Gaddi) में तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. खाने पीने के साथ ही फूलों से पूरे मठ को सजाया गया है. मठ की तरफ से महंत बलवीर गिरि ने खुद सीएम योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव से मिलकर उन्हें आमंत्रित किया है. इसके साथ ही बसपा प्रमुख मायावती और कांग्रेस के नेताओं को भी बुलाया गया है. साथ ही महंत नरेंद्र गिरि के सभी शिष्यों को भी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बुलाया गया है. वहीं कार्यक्रम में शामिल होने के लिए साधु संतों का आगमन शुरू भी हो गया है. शनिवार को होने वाले कार्यक्रम में डिप्टी सीएम समेत कई बड़े राजनेता महंत नरेंद्र गिरी को श्रद्धाजंलि अर्पित करने पहुंचेंगे.
महंत नरेंद्र गिरि की पहली पुण्यतिथि आयोजित कार्यक्रम में लगभग दस हजार लोग शामिल होंगे. पकवान बनाने के लिए मठ में 70 हलवाई और कारीगर जुट हुए हैं. महंत नरेंद्र गिरि को भोजन में खीर खाना काफी प्रिय थी. इस वजह से शनिवार के भंडारे में सभी के लिए खीर भी तैयार करवायी जा रही है.
यह भी पढ़ें: महंत नरेंद्र गिरि की मौत के मामले में आनंद गिरि की जमानत पर HC का फैसला सुरक्षित
महंत नरेंद्र गिरि की पुण्यतिथि की पूर्व संध्या पर सुंदर कांड का आयोजन किया गया है. अजय याग्निक की टीम द्वारा मठ बाघम्बरी में शुक्रवार को पूर्व संध्या के मौके पर सुंदर कांड किया जाएगा. वहीं, मठ में पुण्यतिथि से एक दिन पहले से ही पहुंचकर लोग उन्हें श्रद्धांजलि देने लगे हैं.
यह भी पढ़ें: महंत नरेंद्र गिरि आत्महत्या मामले में नया मोड़, शिकायतकर्ता अमर गिरि ने कहा, नहीं लड़ेंगे केस