प्रयागराजः धर्म और आस्था की नगरी संगम में लगने वाले माघ मेले में यूं तो पूरे माह तरह-तरह के रंग दिखाई देते हैं. लेकिन, अगर मौका हो महाशिवरात्रि का तो इसका रंग श्रद्धालुओं के सिर पर चढ़कर बोलता है. ऐसा ही नजारा शनिवार को संगम क्षेत्र में देखने को मिला. महाशिवरात्रि के मौके पर संगम तट पर बिस्किट का अनोखा शिवलिंग बनाया गया. इसे देखने के लिए संगम पर लोगों की भारी भीड़ लगी रही. 1151 बिस्कुट से विश्वविद्यालय के छात्रों ने यह शिवलिंग बनाया, जो खजुराहो स्थित शिवलिंग प्रतीक है.
शिवलिंग का निमार्ण करने वाले छात्र अजय गुप्ता ने कहा कि 'खजुराहो स्थित कंदरिया महादेव मंदिर का यह शिवलिंग प्रतीक है, जो 1151 बिस्किट से तैयार किया गया है. इसको बनाने में हमें एक दिन का समय लगा. महाशिवरात्रि के मौके पर पूरे विधि विधान के साथ इस शिवलिंग की पूजा की गयी. संगम में यह आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. वैसे तो मेले के बाद भी संगम पर मेले जैसा नजारा हमेशा बना रहता है. दूरदराज से आकर श्रद्धालु यहां पर आकर आस्था की डुबकी लगाते हैं. ऐसी मान्यता है कि आज के दिन भगवान शंकर से जो कोई जो कुछ मांगता है, उसको प्राप्त होता है. संगम तट पर शिवलिंग के दर्शन से इसका महत्व और भी बढ़ जाता है.'
बता दें कि संगम तट पर सुबह से ही स्नान और ध्यान जारी रहा. बिस्किट के शिवलिंग के दर्शन के लिए काफी संख्या में लोग मौजूद रहे. इस दौरान डमरु और शंख की ध्वनि से शिवलिंग की महाआरती भी की गई. गौरतलब है कि 44 दिन तक चलने वाले इस माघ मेले की महाशिवरात्रि पर्व पर स्नान ध्यान के बाद मेले की समाप्ति हो जाएगी. इसलिए शिवरात्री के मौके पर संगम में स्नान करने के लिए लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली.
ये भी पढ़ेः महाशिवरात्रि पर 27 साल बाद अद्भुत संयोग, आप करें राशि के हिसाब से रुद्राभिषेक, जानें कैसे