ETV Bharat / state

कड़ी सुरक्षा के बीच आयोजित होगा माघ मेला...पांच हजार पुलिस कर्मी चप्पे-चप्पे पर रखेंगे नजर ! - police protection in magh mela

14 जनवरी 2022 से लगेगा प्रयागराज माघ मेला. मेले की सुरक्षा में चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस की नजर. सुरक्षा में तैनात किए जाएंगे पांच हजार पुलिस कर्मी.

कड़ी सुरक्षा के बीच आयोजित होगा माघ मेला
कड़ी सुरक्षा के बीच आयोजित होगा माघ मेला
author img

By

Published : Dec 10, 2021, 9:37 PM IST

प्रयागराज : माघ मेला का आयोजन 14 जनवरी 2022 से शुरु होगा. माघ मेला की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा खांका तैयार कर लिया गया है. मेले की सुरक्षा के लिए तैयारियां शुरू कर दी गईं हैं. माघ मेला क्षेत्र में सुरक्षा के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रहेगी. पूरे मेला क्षेत्र में सिक्योरिटी के लिए 5,000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे. मेले में ड्यूटी के लिए 31 दिसंबर तक पूरी पुलिस फोर्स पहुंच जाएगी.

माघ मेला के एसपी राजीव नारायण मिश्रा ने बताया कि मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन और सुरक्षित स्नान के लिए व्यवस्था की जा रही है. सुरक्षित व सफल आयोजन के लिए मेला क्षेत्र को 5 सर्किल में बांटा गया है. माघ मेला में सुरक्षा के लिए चाक चौबंद व्यवस्था की जा रही है. मेला क्षेत्र में किसी तरह की घटना न हो उसके लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस की निगरानी की जाएगी. मेला क्षेत्र में दिन-रात पुलिस वाले चौक/चौराहों पर निगरानी के लिए तैनात रहेंगे.

कड़ी सुरक्षा के बीच आयोजित होगा माघ मेला

मेला क्षेत्र में सुरक्षा के लिए 13 पुलिस थाने और 38 पुलिस चौकियां बनाई जाएंगी. इसके अलावा 13 फायर स्टेशन भी बनाए जाएंगे. मेला एसपी राजीव नारायण मिश्रा ने बताया कि मेले में स्नान घाटों पर सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए जाएंगे. सभी स्नान घाटों पर डीप वाटर बैरिकेडिंग के साथ ही रिवर लाइन बैरिकेडिंग की जाएगी.

मेला क्षेत्र में आपात स्थिति से निपटने के लिए 4 फ्लड कंपनी तैनात की जाएंगी. इसके अलावा 30 गोताखोर भी मेला के दौरान अलग-अलग घाटों पर तैनात रहेंगे. मेला क्षेत्र में ड्यूटी करने वाले पुलिस वालों को सॉफ्ट स्किल ट्रेनिंग दी जाएगी. उन्हें बताया जाएगा कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के साथ उन्हें किस तरह का बर्ताव करना है.

इसके अलावा एक निश्चित उम्र के पुलिस कर्मियों को ही मेला में ड्यूटी के लिए बुलाया जाएगा. साथ ही उन पुलिस कर्मिंयो को मेला में तैनाती मिलेगी, जो पहले से मेला क्षेत्र में कार्य कर चुके हैं. ऐसे पुलिस वालों को मेला क्षेत्र की तैनाती में प्राथमिकता दी जाती है, जिनका आचरण व व्यवहार अच्छा होता है.

15 दिसंबर से मेले में फोर्स का आगमन होगा शुरू

मेला क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था को बनाने के लिए 5 हजार से अधिक सुरक्षा बलों की तैनाती की जाएगी. जिसके लिए मेला क्षेत्र में पुलिस, पीएसी व आरएएफ के साथ ही पर्याप्त संख्या में यातायात पुलिस की तैनाती की जाएगी. इसके अलावा एटीएस व एसटीएफ भी मेले की मॉनिटरिंग करती रहेगी. मेले में पुलिस फोर्स का आगमन 15 दिसंबर से शुरू हो जाएगा. 15 दिसंबर को को 20 फीसदी और 25 दिसंबर तक 40 फीसदी पुलिस फोर्स मेला क्षेत्र में पहुंच जाएगी. पुलिस प्रशासन द्वारा तैयार किए गए प्लान के मुताबिक 31 दिसंबर तक मेला क्षेत्र में पूरी पुलिस फोर्स पहुंच जाएगी.

इसे पढ़ें- कानपुर देहात में पुलिस की बर्बरता पर चार साल की बच्ची ने कहा- मेरे डैडी को पुलिसवालों ने मारा

प्रयागराज : माघ मेला का आयोजन 14 जनवरी 2022 से शुरु होगा. माघ मेला की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा खांका तैयार कर लिया गया है. मेले की सुरक्षा के लिए तैयारियां शुरू कर दी गईं हैं. माघ मेला क्षेत्र में सुरक्षा के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रहेगी. पूरे मेला क्षेत्र में सिक्योरिटी के लिए 5,000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे. मेले में ड्यूटी के लिए 31 दिसंबर तक पूरी पुलिस फोर्स पहुंच जाएगी.

माघ मेला के एसपी राजीव नारायण मिश्रा ने बताया कि मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन और सुरक्षित स्नान के लिए व्यवस्था की जा रही है. सुरक्षित व सफल आयोजन के लिए मेला क्षेत्र को 5 सर्किल में बांटा गया है. माघ मेला में सुरक्षा के लिए चाक चौबंद व्यवस्था की जा रही है. मेला क्षेत्र में किसी तरह की घटना न हो उसके लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस की निगरानी की जाएगी. मेला क्षेत्र में दिन-रात पुलिस वाले चौक/चौराहों पर निगरानी के लिए तैनात रहेंगे.

कड़ी सुरक्षा के बीच आयोजित होगा माघ मेला

मेला क्षेत्र में सुरक्षा के लिए 13 पुलिस थाने और 38 पुलिस चौकियां बनाई जाएंगी. इसके अलावा 13 फायर स्टेशन भी बनाए जाएंगे. मेला एसपी राजीव नारायण मिश्रा ने बताया कि मेले में स्नान घाटों पर सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए जाएंगे. सभी स्नान घाटों पर डीप वाटर बैरिकेडिंग के साथ ही रिवर लाइन बैरिकेडिंग की जाएगी.

मेला क्षेत्र में आपात स्थिति से निपटने के लिए 4 फ्लड कंपनी तैनात की जाएंगी. इसके अलावा 30 गोताखोर भी मेला के दौरान अलग-अलग घाटों पर तैनात रहेंगे. मेला क्षेत्र में ड्यूटी करने वाले पुलिस वालों को सॉफ्ट स्किल ट्रेनिंग दी जाएगी. उन्हें बताया जाएगा कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के साथ उन्हें किस तरह का बर्ताव करना है.

इसके अलावा एक निश्चित उम्र के पुलिस कर्मियों को ही मेला में ड्यूटी के लिए बुलाया जाएगा. साथ ही उन पुलिस कर्मिंयो को मेला में तैनाती मिलेगी, जो पहले से मेला क्षेत्र में कार्य कर चुके हैं. ऐसे पुलिस वालों को मेला क्षेत्र की तैनाती में प्राथमिकता दी जाती है, जिनका आचरण व व्यवहार अच्छा होता है.

15 दिसंबर से मेले में फोर्स का आगमन होगा शुरू

मेला क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था को बनाने के लिए 5 हजार से अधिक सुरक्षा बलों की तैनाती की जाएगी. जिसके लिए मेला क्षेत्र में पुलिस, पीएसी व आरएएफ के साथ ही पर्याप्त संख्या में यातायात पुलिस की तैनाती की जाएगी. इसके अलावा एटीएस व एसटीएफ भी मेले की मॉनिटरिंग करती रहेगी. मेले में पुलिस फोर्स का आगमन 15 दिसंबर से शुरू हो जाएगा. 15 दिसंबर को को 20 फीसदी और 25 दिसंबर तक 40 फीसदी पुलिस फोर्स मेला क्षेत्र में पहुंच जाएगी. पुलिस प्रशासन द्वारा तैयार किए गए प्लान के मुताबिक 31 दिसंबर तक मेला क्षेत्र में पूरी पुलिस फोर्स पहुंच जाएगी.

इसे पढ़ें- कानपुर देहात में पुलिस की बर्बरता पर चार साल की बच्ची ने कहा- मेरे डैडी को पुलिसवालों ने मारा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.