प्रयागराज: जिले में पुलिस-प्रशासन की ओर से अपराधियों को खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में रविवार को प्रयागराज प्राधिकरण ने माफिया अतीक अहमद के गुर्गे एजाज अख्तर के अवैध निर्माण को बुलडोजर चलाकर गिरा दिया. प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि उसने 700 वर्ग गज में बिना नक्शा पास कराए ही अवैध तरीके से मकान का निर्माण कराया था. उस पर धूमनगंज और कौशांबी में कई अपराधिक मामले दर्ज हैं. इस दौरान भारी पुलिस बल मौजूद रहा. मामला जिले के धूमनगंज थाना क्षेत्र का है.
अधिकारियों के अनुसार उसने दो वर्ष पहले पेशी के दौरान जिले के शिवकुटी थाना क्षेत्र में पुलिस पर हमला कर फरार होने की कोशिश की थी. जिले में अब तक 43 माफिया और हिस्ट्रीशीटरों के अवैध निर्माण को ध्वस्त किया जा चुका है. जिसमें अपराधियों के मकान और व्यावसायिक कॉम्पलेक्स शामिल है. विकास प्राधिकरण के जोनल आफिसर आलोक पांडे ने बताया कि धूमनगंज थाना क्षेत्र के उमरी में एजाज अख्तर ने 700 वर्ग गज में बिना नक्शा पास कराए अवैध तरीके से दो मंजिला मकान का निर्माण कराया था, जिसे तीन बुलडोजर लगाकर ध्वस्त कर दिया गया. मकान की अनुमानित लागत करीब 4 करोड़ रुपये बताई जा रही है.
उन्होंने बताया कि उसने अपने रसूख के बल पर बिना प्राधिकरण के अप्रुवल के अवैध तरीके से मकान का निर्माण कराया था. एजाज अख्तर पर धूमनगंज और कौशांबी में हत्या, लूट, रंगदारी, अपहरण और पुलिस पर हमला करने के कई मुकदमे दर्ज हैं. अधिकारियों ने बताया कि हाल ही में इसकी हिस्ट्रीशीट खोली गई है. माफिया अतीक अहमद के इशारे पर यह कई वारदातों को अंजाम दे चुका है.