प्रयागराज: कोरांव थाना क्षेत्र के एक गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया. जब शादी समारोह में शामिल होने आई एक युवती की, पहले गला दबाकर हत्या की गई. उसके बाद हैवानियत की हद पार करते हुए शव के साथ आरोपी ने दुष्कर्म किया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
शादी समारोह में शामिल होने कोरांव आई थी युवती
जानकारी के अनुसार युवती मेजा की रहने वाली थी. वह अपने भाई की ससुराल में 30 मई को शादी समारोह में शामिल होने के लिए कोरांव आई थी. बताया जाता है कि 31 मई को शादी समारोह के दौरान युवती अचानक गायब हो गई. 1 जून को परिजनों ने युवती की गुमशुदगी की तहरीर दर्ज कराई. पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू की.
इसे भी पढ़ें- युवक ने किशोरी के साथ किया दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज
गांव के तालाब में उतराता मिला शव
मामले की जांच कर रही पुलिस ने युवती की हर जगह तालाश की. पुलिस की शक सुई युवती के भाई के साले पर आकर रुक गई, लेकिन कोई सूबूत नहीं मिल सका. वहीं बुधवार को गांव के तालाब में युवती का शव मिला. शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा और साले को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुट गई.
हत्या के बाद किया रेप
पुलिस की कड़ी पूछताछ में आरोप टूट गया और उसने अपराध स्वीकार करते हुए जानकारी दी. आरोपी ने बताया कि वह युवती से प्रेम करता था. शादी समारोह के दौरान उसने अपने प्रेम का इजहार करने के लिए युवती को तालाब के पास ले गया था. वहां उसने प्रेम का इजहार किया और शादी का प्रस्ताव रखा. इस पर युवती ने इनकार कर दिया. इनकार की बात सुनकर आरोपी ने गुस्से में आकर युवती की गला दबाकर हत्या कर दी. बाद में हैवानियत की हदें पार करते हुए मरी हुई प्रेमिका के साथ दुष्कर्म किया.
एसपी यमुना पार, सौरभ दीक्षित ने बताया कि आरोपी ने अपना जुर्म कबूल लिया है. उसने बताया कि युवती की हत्या के बाद दुष्कर्म किया और शव को तालाब में फेंक दिया. आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है.