ETV Bharat / state

फूलपुर और इलाहाबाद से भाजपा प्रत्याशियों की जीत लगभग तय - latest results of phulpur and allahabad lok sabha constituencies

लोकसभा चुनाव 2019 की मतगणना जारी है. इलाहाबाद और फूलपुर लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी की जीत लगभग तय है. दोनों जगहों पर बीजेपी प्रत्याशी एक लाख मतों से आगे चल रहे हैं.

रीता बहुगुणा जोशी और केशरी देवी पटेल(फाइल फोटो).)
author img

By

Published : May 23, 2019, 5:16 PM IST

प्रयागराज: प्रयागराज की दोनों लोकसभा सीट पर मतगणना जारी है. अभी तक हुई मतगणना में इलाहाबाद लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रीता बहुगुणा जोशी और फूलपुर लोकसभा सीट से केसरी देवी पटेल आगे हैं. वहीं, दूसरे स्थान पर गठबंधन के प्रत्याशी चल रहे है.

दो सीटों पर बीजेपी आगे

  • इलाहाबाद लोकसभा सीट से रीता बहुगुणा जोशी एक लाख 4 हजार 823 मतों से आगे चल रही है.
  • रीता बहुगुणा जोशी को अभी तक कुल मत 2 लाख 88 हजार 922 मत मिल चुके हैं.
  • वहीं, दूसरी ओर फूलपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी केसरी देवी पटेल एक लाख पांच हजार 835 मतों से आगे चल रही हैं.
  • फूलपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी केसरी देवी पटेल को अभी तक कुल वोट तीन लाख 18 हजार 409 मत मिल चुके हैं.

गठबंधन प्रत्याशी दूसरे नंबर पर

  • प्रयागराज की दोनों लोकसभा सीट पर दूसरे नम्बर पर गठबंधन के प्रत्याशी चल रहे हैं.
  • इलाहाबाद लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी राजेन्द्र सिंह पटेल अब तक मिले कुल 1 लाख 4 हजार 99 वोट से दूसरे नंबर पर बने हुए है.
  • वहीं, दूसरी ओर फ़ूलपुर लोकसभा सीट से दूसरे नंबर पर गठबंधन से पंधारी यादव 2 लाख 12 हजार 574 वोटों से दूसरे स्थान पर बने हुए है.


दोनों लोकसभा क्षेत्र का 4 बजे तक का आंकड़ा

इलाहाबाद लोकसभा सीट

बीजेपी ( रीता बहुगुणा जोशी) - 2,88,922
सपा ( राजेन्द्र सिंह पटेल) - 1,84,099
कांग्रेस ( योगेश शुक्ला) - 18,628

फूलपुर लोकसभा सीट

बीजेपी- केसरी देवी पटेल - 3,18,409
कांग्रेस- पंकज निरंजन - 21,2574
सपा- पंधारी यादव - 16,949

प्रयागराज: प्रयागराज की दोनों लोकसभा सीट पर मतगणना जारी है. अभी तक हुई मतगणना में इलाहाबाद लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रीता बहुगुणा जोशी और फूलपुर लोकसभा सीट से केसरी देवी पटेल आगे हैं. वहीं, दूसरे स्थान पर गठबंधन के प्रत्याशी चल रहे है.

दो सीटों पर बीजेपी आगे

  • इलाहाबाद लोकसभा सीट से रीता बहुगुणा जोशी एक लाख 4 हजार 823 मतों से आगे चल रही है.
  • रीता बहुगुणा जोशी को अभी तक कुल मत 2 लाख 88 हजार 922 मत मिल चुके हैं.
  • वहीं, दूसरी ओर फूलपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी केसरी देवी पटेल एक लाख पांच हजार 835 मतों से आगे चल रही हैं.
  • फूलपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी केसरी देवी पटेल को अभी तक कुल वोट तीन लाख 18 हजार 409 मत मिल चुके हैं.

गठबंधन प्रत्याशी दूसरे नंबर पर

  • प्रयागराज की दोनों लोकसभा सीट पर दूसरे नम्बर पर गठबंधन के प्रत्याशी चल रहे हैं.
  • इलाहाबाद लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी राजेन्द्र सिंह पटेल अब तक मिले कुल 1 लाख 4 हजार 99 वोट से दूसरे नंबर पर बने हुए है.
  • वहीं, दूसरी ओर फ़ूलपुर लोकसभा सीट से दूसरे नंबर पर गठबंधन से पंधारी यादव 2 लाख 12 हजार 574 वोटों से दूसरे स्थान पर बने हुए है.


दोनों लोकसभा क्षेत्र का 4 बजे तक का आंकड़ा

इलाहाबाद लोकसभा सीट

बीजेपी ( रीता बहुगुणा जोशी) - 2,88,922
सपा ( राजेन्द्र सिंह पटेल) - 1,84,099
कांग्रेस ( योगेश शुक्ला) - 18,628

फूलपुर लोकसभा सीट

बीजेपी- केसरी देवी पटेल - 3,18,409
कांग्रेस- पंकज निरंजन - 21,2574
सपा- पंधारी यादव - 16,949

Intro:फ़ूलपुर और इलाहबाद लोकसभा से भाजपा प्रत्यशियों का लगभग जीत तय, एक लाख से अधिक मातों से चल रहे आगे

7000668169

प्रयागराज: प्रायगराज के दोनों लोकसभा सीट से सभी दल के प्रत्याशियों का कॉउंटिंग जारी है. अभी तक हुए मतगणना में इलाहबाद लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी रीता बहुगुणा जोशी और फ़ूलपुर लोकसभा सीट केसरी देवी पटेल आगे हैं. वही दूसरी ओर
दूसरे स्थान पर गठबंधन के प्रत्याशी चल रहे है. इलाहबाद लोकसभा सीट से रीता बहुगुणा जोशी एक लाख 4 हजार 823 मातों से आगे चल रही है. रीता बहुगुणा जोशी को अभी तक कुल मत 2 लाख 88 हजार 9922 मत मिल चूंके हैं. वही दूसरी ओर फ़ूलपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी केसरी देवी पटेल एक लाख 5 हजार 835 मातों से आगे चल रही हैं. फ़ूलपुर लोकसभा से भजापा प्रत्याशी केसरी देवी पटेल को अभी तक कुल वोट 3 लाख 18 हजार 409 मत मिल चूंके हैं.


Body:प्रयागराज के दोनों लोकसभा सीट पर दूसरे नम्बर पर गठबंधन के प्रत्याशी चल रहे हैं. इलाहबाद लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी राजेन्द्र सिंह पटेल को अबतक मिले कुल 1 लाख 4 हजार 99 वोट से दूसरे नंबर पर बने हुए है. वही दूसरी ओर फ़ूलपुर लोकसभा सीट से दूसरे नंबर पर गठबंधन से पंधारी यादव 2 लाख 12 हजार 574 वोटों से दूसरे स्थान पर बने हुए है.



4 बजे तक का आंकड़ा दोनों लोकसभा का

इलाहबाद लोकसभा सीट

बीजेपी ( रीता बहुगुणा जोशी) - 288922
सपा ( राजेन्द्र सिंह पटेल) - 184099
कांग्रेस ( योगेश शुक्ला) - 18628

* भाजपा प्रत्याशी रीता बहुगुणा जोशी 104823 से आगे

फ़ूलपुर लोकसभा सीट

बीजेपी केसरी देवी पटेल - 318409
कांग्रेस पंकज निरंजन - 212574
सपा पंधारी यादव - 16949

इलाहबाद लोकसभा सीट से दूसरे राउंड में भाजपा केसरी देवी पटेल 105835 मातों से आगे





Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.