प्रयागराजः जनपद के हंडिया थाना क्षेत्र की पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. दरअसल पुलिस ने शराब तस्करी के दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अभियुक्त पड़ोस के प्रदेश मध्य प्रदेश से शराब लाकर जनपद के विभिन्न इलाकों में मंहगे दामों में बेचा करते थे.
इसे भी पढ़ें- मुजफ्फरनगर: विदेशी शराब की तस्करी करने वाले गिरोह का भांडाफोड़, 12 सदस्य गिरफ्तार
दो शराब तस्कर गिरफ्तार
जनपद के पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक ने शराब तस्कर गैंग का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि प्रयागराज के उतरांव थानाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह और थाना हंडिया प्रभारी निरीक्षक को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सैदाबाद सिरसा के पास शराब तस्करी करने वाले गिरोह के सदस्य चार पहिया गाड़ी से मौजूद है.
इस सूचना पर थानाध्यक्ष उतरांव और प्रभारी निरीक्षक हंडिया ने संयुक्त रूप से तलाशी अभियान चलाया. तलाशी के दौरान वहा पर मौजूद गिरोह के दो सदस्य गाड़ी से सैदाबाद की ओर भागने लगे. इस पर पुलिस ने उसकी घेराबन्दी कर सदस्यों को पकड़ लिया. पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो उसमें से दस अवैध शराब की पेटीयां बरामद की.
पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि वह अवैध शराब का धंधा करते हैं. शराब पड़ोस के प्रदेश मध्य प्रदेश से लाते है. लगभग 800 पेटी शराब विजय राज सिंह के घर बिगाहिया मे रखी है. इस सूचना पर पुलिस ने बिगाहिया पहुंच कर शराब बरामद कर ली. बरामद शराब की कीमत 30 लाख की बताई जा रही है.