प्रयागराज: राम नगरी अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को है. पीएम नरेंद्र मोदी पूरे विधि विधान के साथ रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे. इस दौरान देशभर से कई वीआईपी और वीवीआईपी इस समारोह में शामिल होने पहुंचेंगे. इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश मंत्री अनामिका चौधरी संगम नगरी प्रयागराज के राम जानकी मंदिर में पूजा पाठ किया. इस दौरान उन्होंने घर-घर जाकर लोगों से 22 जनवरी को अपने आस-पास के मंदिरों में पूजा-पाठ करने की अपील की.
भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश मंत्री अनामिका चौधरी संगम नगरी प्रयागराज में घर-घर पहुंचकर लोगों से अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने की अपील कर रही हैं. बुधवार को प्रदेश मंत्री के साथ दारागंज की सड़कों पर भगवान श्री राम, माता सीता, लक्ष्मण और हनुमान जी का रूप धारण किये भक्त घर-घर पहुंच रहे हैं. यहां भगवान श्री राम के भक्तों को निमंत्रण देकर उनसे अयोध्या जाने की अपील कर रहे हैं. साथ ही अपील कर रहे हैं कि न पहुंचने पर अपने घर के आस-पास मंदिरों में पहुंचकर दीप अवश्य जलाएं.
हनुमान जी बने भक्त ने बताया कि श्रद्धालुओं का बहुत वर्षों से इस क्षण का इंतजार था, जो जल्द ही खत्म हो जाएगा. अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा. इसके लिए भगवान श्री राम के भक्त 22 जनवरी को अवश्य अपने घरों में दिए जलाएं. इसलिए वह घर-घर जाकर राम भक्तों को निमंत्रण दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि भगवान श्री राम का जन्मोत्सव पुराणों की याद ताजा करेगा. बता दें कि भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर संगम नगरी प्रयागराज में प्रतिदिन भजन कीर्तन आयोजित किया जा रहा है. यहां संगम की रेती पर भक्त राम नाम के नाम से पूरी रामायण ही लिख रहे हैं.
यह भी पढे़ं- न कांपा हाथ न पसीजा कलेजा: इकलौते बेटे ने पैसे के लिए पिता को गोली से उड़ाया, बहन को भी धमकाया
यह भी पढे़ं- क्रिकेट खेलने पर पीटते थे पिता, CSK ने मेरठ के समीर को 8.40 करोड़ में खरीदा, अब IPL में दिखाएंगे बल्लेबाजी का दमखम