प्रयागराज: रविवार को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के द्वारा संचालित होने वाली खंड शिक्षा अधिकारी परीक्षा 2019 सकुशल संपन्न हो गई. प्रारंभिक परीक्षा के लिए उत्तर प्रदेश में 18 जनपदों में कुल 1127 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जिसमें 12:00 से 2:00 बजे के मध्य परीक्षा संपन्न कराई गई. इस परीक्षा में 44.8 प्रतिशत अभ्यर्थी शामिल हुए हैं.
यूपीपीएससी बीईओ परीक्षा
यूपीपीएससी की खंड शिक्षा अधिकारी-2019 के तहत 309 पदों के लिए 5 लाख 28 हजार 768 आवेदन हुए हैं. कोविड-19 सुरक्षा के मद्देनजर केंद्रों पर पुख्ता इंतजाम भी किए गए थे. संक्रमण का फैलाव न हो इसके लिए जिन स्थानों पर परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, वहां पर अभ्यर्थियों के परीक्षा कक्ष में प्रवेश करने से पहले उनका थर्मल स्कैनिंग और हैंड सैनिटाइज कराया जा रहा था. फेस मास्क लगाकर ही परीक्षार्थियों को परीक्षा देने की अनुमति दी गई थी.
सोशल डिस्टेंसिंग का किया गया पालन
परीक्षा कक्ष के अंदर शारीरिक दूरी का पालन करते हुए सीटिंग प्लान की भी व्यवस्था की गई थी. परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों ने बताया कि कोरोना वायरस से बचाने के लिए आयोग व सरकार के द्वारा परीक्षा केंद्रों पर व्यापक प्रबंध किए गए थे, जिससे संक्रमण से बचाया जा सके.
लॉकडाउन खत्म होने के बाद होने वाली इस परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों का कहना था कि इस दौरान उन्होंने घर पर रहकर इसकी अच्छी पढ़ाई की है और उम्मीद है कि हमें इसके सुखद परिणाम मिलेंगे. प्रयागराज के कुल 112 परीक्षा केंद्रों पर सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई थी, जिससे परीक्षा को निर्विघ्न संपन्न कराया जा सके.