प्रयागराज: दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में वकीलों और पुलिस के बीच हिंसक झडंप और प्रदेश में वकीलों पर लगातार हो रहे हमले के विरोध में इलाहाबाद हाईकोर्ट बार कौंसिल की कार्यकारिणी के अध्यक्ष राकेश पांडे की अध्यक्षता में ओल्ड स्टडी रूम में बैठक की गई. इस दौरान शुक्रवार को न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया गया. बैठक का संचालन महासचिव जेबी सिंह ने किया.
बैठक में शुक्रवार को हाईकोर्ट के न्याय कक्ष में दिल की धड़कन रुकने से अधिवक्ता अमूल्य रतन श्रीवास्तव के निधन पर शोक भी जताया जाएगा. न्याय कक्ष संख्या 19 में मुकदमे की सुनवाई के दौरान न्यायमूर्ति सलिल राय बहस के बाद आदेश लिख रहे थे तभी बहस कर रहे अधिवक्ता अमूल्य रतन श्रीवास्तव गश खाकर गिर पड़े. इससे कोर्ट रूम में अफरातफरी मच गई. घटना के तुरंत बाद अधिवक्ता को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें- अयोध्या : CJI ने डीजीपी और मुख्य सचिव को किया तलब
अमूल्य रतन श्रीवास्तव मूल रूप से सिद्धार्थनगर के रहने वाले थे. यूपी बार कौंसिल ने प्रदेश भर के वकीलों से आठ नवंबर को न्यायिक कार्य से विरत होकर विरोध दिवस मनाने का आह्वान किया है.