प्रयागराज: सोरांव थाना क्षेत्र के युसुफपुर में रविवार की सुबह एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या से संगमनगरी दहल उठी. सोमवार को रसूलाबाद घाट पर पीड़ित परिवार से मिलने और दाह संस्कार में शामिल होने के लिए यूपी के कानून मंत्री बृजेश पाठक पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवार से मिलकर हर सम्भव मदद करने की बात कही.
मीडिया से बातचीत में कानून मंत्री ने कहा कि पीड़ित परिवार के साथ सरकार हर स्थिति में खड़ी हैं. पीड़ित परिवार की जितनी भी मांग होगी, उसे निश्चित रूप से पूरा किया जाएगा और इसके साथ ही हत्या में शामिल जितने भी आरोपी हैं, उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का काम सरकार करेगी.
24 घंटे के अंदर पकड़े जाएं आरोपी
कानून मंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि जिला पुलिस प्रशासन को यह निर्देशित किया गया है कि हत्या में शामिल जितने भी आरोपी हैं, उनकी 24 घंटे के अंदर गिरफ्तारी की जाए. इसके साथ ही इस घटना में जिसकी भी लापरवाही सामने आएगी, उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.
आरोपियों को मिलेगी कड़ी सजा
कानून मंत्री ने कहा कि इस तरह की घटना दिल दहला देने वाली होती है. इस तरह के अपराध करने वाले आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग वह उच्च न्यायालय से करेंगे. उन्होंने कहा कि आरोपी कोई भी क्यों न हो, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
पीड़ित परिवार को मिलेगा न्याय
यूपी सरकार के कानून मंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि पीड़ित परिवार के साथ भाजपा सरकार खड़ी है. परिवार की न्याय दिलाने का काम भाजपा सरकार करेगी. इसके साथ ही परिवार की जो भी मांग है, उसे पूरा करने का काम भी हम करेंगे. अपराधियों को ऐसी सजा दिलाने का काम करेंगे कि जिससे इस तरह के अपराध करने वाले आरोपी दुबारा कभी ऐसे घटना का अंजाम देने के बारे में सोच भी न सकें.
ये भी पढ़ें: प्रयागराजः एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या, प्रधान समेत 5 हिरासत में
प्रयागराज की सामूहिक घटनाओं पर होगी जांच
कानून मंत्री ने कहा कि जनपद में इस तरह की जितनी भी सामूहिक घटनाएं हुई हैं, उसकी भी पुनः जांच कराई जाएगी. साथ ही कहा कि ऐसी हत्याओं में शामिल असल आरोपियों को आईपीसी की धारा में जो भी कड़ी से कड़ी सजा होती है, उसकी मांग न्यायालय से करने का काम सरकार करेगी.