प्रयागराज: जिले में चंद्रशेखर आजाद पार्क में पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र रही करोड़ों की लागत से बनी झील अब सूख चुकी है. पार्क आने वाले लोग पहले यहां बोटिंग का आनंद लेते थे लेकिन आज उसी झील में बड़ी-बड़ी झाड़ियां उग चुकीं हैं. झाड़ियों के बीच बोट जर्जर हालत में पड़ी हैं.
बता दें कि जनपद के चंद्र शेखर आजाद पार्क को कंपनी गार्डन के नाम से भी जानते हैं. यहां सुबह-शाम हजारों की संख्या में लोग टहलने आते हैं. हराभरा वातावरण और शुद्ध हवा इन्हें अपनी ओर आकर्षित करता है. वहीं इस पार्क में पर्यटकों के आकर्षण के लिए छोटी झील का भी निर्माण कराया गया था. यहां लोग बोटिंग करते थे.
पार्क का कायाकल्प सपा सरकार के दौरान शुरू कर दिया गया था. भाजपा सरकार में हालांकि व्यवस्थाओं को और भी बेहतर किया गया लेकिन करोड़ों की लागत से बनी झील पिछले 2 सालों से सूखी पड़ी है. झील की ऐसी दुर्दशा है कि लोग उस ओर जाना तक पसंद नहीं करते.
क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि पार्क के बड़े हिस्से में करोड़ों रुपये की लागत से इस झील का निर्माण करवाया गया था. लेकिन कुछ ही समय बाद झील का पानी लीकेज की वजह से सूखने लगा. इसके बाद झील में पानी भरने की व्यवस्था की देखरेख शुरू कर दी गयी.
हालांकि कुछ समय बाद ही पानी लीकेज के बहाने झील को सूखने दिया गया. वर्तमान समय में झील कूड़ा घर में तब्दील हो चुका है. चारों तरफ उगी बड़ी-बड़ी झाड़ियों की कटाई तक नहीं करवायी जाती है. पर्यटकों से भरे रहने वाले पार्क के इस एरिया में अब लोग आना भी पसंद नहीं करते.
पार्क आने वाले लोगों के अनुसार पहले यह झील आकर्षण का केंद्र हुआ करती थी. दूर दूर से लोग बच्चो को यहां बोटिंग करवाने के लिए लाते थे, लेकिन देखरेख के अभाव में आज झील सूखकर बर्बाद हो चुकी है. झील में जो बोट थी वो भी जर्जर हालत में झाड़ियों के बीच पड़ी हुई है.
आजाद पार्क की सूखी हुई झील के बारे में जब प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अरविंद चौहान से बात की गयी तो उनका कहना है कि जल्द ही आजाद पार्क की सूखी हुई झील का कायाकल्प करवाया जाएगा. पीडीए उपाध्यक्ष के मुताबिक झील के जीर्णोद्धार के लिए योजना तैयार कर ली गयी है और जल्द ही उसे पूरा किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें-दीपोत्सव के लिए दुल्हन की तरह सज रही अयोध्या, व्यापारियों ने त्योहार मनाने से कर दिया इनकार