ETV Bharat / state

प्रयागराज के जिस अस्पताल में हुई थी माफिया अतीक-अशरफ की हत्या, वहां के लैब टेक्नीशियन का भी हो गया मर्डर

प्रयागराज में लैब टेक्नीशियन की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने बंद कमरे से शव निकाल पर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

धारदार हथियार से लैब टेक्नीशियन की हत्या
धारदार हथियार से लैब टेक्नीशियन की हत्या
author img

By

Published : May 16, 2023, 5:29 PM IST

प्रयागराज: जनपद में हत्या के मामले रुकने के नाम नहीं ले रहे हैं. एक हफ्ते में अब तक पांच हत्या की वारदात हो चुकी हैं. लेकिन, अभी तक पुलिस किसी भी मामले में सही नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है. मंगलवार को एक बार फिर फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत सराय लिली उर्फ खोजापुर में बंद कमरे में लैब टेक्नीशियन की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई.

धारदार हथियार से लैब टेक्नीशियन की हत्या

ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला की. फूलपुर ब्लॉक परिसर में बबली राम जाटव पुत्र स्वर्गीय पतिराम निवासी सुरेरी जौनपुर का रहने वाला था. जो प्रयागराज के कॉल्विन हॉस्पिटल में लैब टेक्नीशियन के पद पर काम करता था. 15 मई को ड्यूटी करने के के बाद बबलीराम अपने आवास ब्लॉक परिसर फूलपुर में पहुंचा और आराम करने लगा. मंगलवार सुबह चौकीदार द्वारा दरवाजा खुलवाने पर न खुलने से अनहोनी की आशंका हुई. तो उन्होंने पास पड़ोस के लोगों को अवगत कराया. जिससे मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई.

हथियार से लैब टेक्नीशियन की हत्या
हथियार से लैब टेक्नीशियन की हत्या

इसकी सूचना थाना फूलपुर को दी गई, तो मौके पर पुलिस और डीसीपी गंगानगर अभिषेक भारती एसीपी मनोज कुमार सिंह, एसएचओ फूलपुर अपने हमराही के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस द्वारा दरवाजा खोला गया तो पाया गया कि बबली राम जाटव की हत्या धारदार हथियार से की गई थी. उसका खून से लथपथ शव कमरे में पड़ा हुआ था. परिजनों को सूचित कर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है. इस मामले से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.

यह भी पढ़ें: मेरठ में डबल मर्डर, गला रेत कर पति-पत्नी की हत्या

प्रयागराज: जनपद में हत्या के मामले रुकने के नाम नहीं ले रहे हैं. एक हफ्ते में अब तक पांच हत्या की वारदात हो चुकी हैं. लेकिन, अभी तक पुलिस किसी भी मामले में सही नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है. मंगलवार को एक बार फिर फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत सराय लिली उर्फ खोजापुर में बंद कमरे में लैब टेक्नीशियन की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई.

धारदार हथियार से लैब टेक्नीशियन की हत्या

ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला की. फूलपुर ब्लॉक परिसर में बबली राम जाटव पुत्र स्वर्गीय पतिराम निवासी सुरेरी जौनपुर का रहने वाला था. जो प्रयागराज के कॉल्विन हॉस्पिटल में लैब टेक्नीशियन के पद पर काम करता था. 15 मई को ड्यूटी करने के के बाद बबलीराम अपने आवास ब्लॉक परिसर फूलपुर में पहुंचा और आराम करने लगा. मंगलवार सुबह चौकीदार द्वारा दरवाजा खुलवाने पर न खुलने से अनहोनी की आशंका हुई. तो उन्होंने पास पड़ोस के लोगों को अवगत कराया. जिससे मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई.

हथियार से लैब टेक्नीशियन की हत्या
हथियार से लैब टेक्नीशियन की हत्या

इसकी सूचना थाना फूलपुर को दी गई, तो मौके पर पुलिस और डीसीपी गंगानगर अभिषेक भारती एसीपी मनोज कुमार सिंह, एसएचओ फूलपुर अपने हमराही के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस द्वारा दरवाजा खोला गया तो पाया गया कि बबली राम जाटव की हत्या धारदार हथियार से की गई थी. उसका खून से लथपथ शव कमरे में पड़ा हुआ था. परिजनों को सूचित कर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है. इस मामले से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.

यह भी पढ़ें: मेरठ में डबल मर्डर, गला रेत कर पति-पत्नी की हत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.