ETV Bharat / state

कुंभ 2025 को लेकर 24 विभागों की कार्ययोजना पेश, मेले से पहले बनेगा दुनिया का सबसे अलग कन्वेंशन सेंटर - Kumbh Mela Prayagraj

प्रयागराज में कुंभ 2025 को लेकर प्रयागराज मेला प्राधिकरण की तैयारी शुरू हो गई है. शनिवार को इस अथॉरिटी की बैठक में जिले के अलग-अलग वर्गों के लोग भी शामिल हुए, जिनसे मेले की तैयारी को लेकर सुझाव लिए गए.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 16, 2023, 9:25 AM IST

प्रयागराजः संगमनगरी में 2025 में लगने वाले कुंभ मेले को लेकर प्रयागराज मेला प्राधिकरण से जुड़े अफसरों ने शनिवार को बैठक की. इसमें समाज के अलग-अलग वर्गों को लोग भी शामिल हुए. कुंभ को तैयारियों की जानकारी देने के साथ ही मेले को लेकर लोगों से सुझाव भी लिए गए. इससे पहले 8 जुलाई को भी अफसरों की इस टीम ने 13 अखाड़ों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उनके सुझाव लिए थे. बता दें कि 2025 के कुंभ मेले को 2019 के कुंभ मेले से भी ज्यादा भव्य और दिव्य बनाने की योजना है, जिसको लेकर अभी से तैयारियां शुरू कर दी गई है. वहीं, कुंभ मेला 2025 से जुड़ी पहली बैठक नवंबर 2022 में की गई थी, जिसमें सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में आकर अफसरों के साथ बैठक की थी.

गौरतलब है कि 2025 में लगने वाले कुंभ के लिए करीब 3000 करोड़ के स्थायी और अस्थायी निर्माण कार्यों की मंजूरी सरकार की ओर से मिल चुकी है. इनमें से कई प्रोजेक्ट पर काम भी शुरू हो गया है. कुंभ मेला को दुनिया के सबसे बड़े विश्व धार्मिक मेले के रूप में यूनेस्को भी मान्यता दे चुका है. यूनेस्को की तरफ से कुंभ मेले को मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर घोषित किया गया है. 2019 में हुए भव्य कुंभ में 24 करोड़ से अधिक भक्त पहुंचे थे. वहीं 5 साल बाद लगने वाले 2025 के कुंभ मेले में 40 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है.

कुंभ की तैयारी: जनवरी 2025 में शुरू होने वाले कुंभ मेले को लेकर अफसर कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रहे हैं. शनिवार को प्रयागराज मेला प्राधिकरण की तरफ से आयोजित बैठक में कमिश्नर विजय विस्वास पंत और एडीजी भानु भाष्कर के साथ ही पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा और कुंभ मेलाधिकारी विजय किरण आनंद समेत जिले के तमाम बड़े अधिकारी मौजूद रहे. इसी के साथ बैठक में तीर्थपुरोहित, नाविक, समेत संगम से जुड़े अन्य लोगों का भी सुझाव लिया गया. अधिकारियों के अनुसार, कुंभ की तैयारी के लिए 24 सरकारी विभागों ने विस्तृत कार्य योजना तैयार की है, जिनकी जानकारी बैठक में शामिल लोगों को भी दी गयी.

नगर निगम की योजना: कुंभ 2025 से पहले शहर से लेकर संगम तक के विकास के लिए क्या-क्या कार्य किए जाने हैं. बैठक में उसकी जानकारी विभागों के अफसरों ने दी. नगर आयुक्त चंद्र मोहन गर्ग ने नगर निगम की योजनाओं के बारे बताते हुए कहा कि सड़कों के चौड़ीकरण, चौराहों के सौंदर्यीकरण, कूड़ा प्रबंधन और एसटीपी को लेकर तैयार की गई कार्य योजना तैयार कर ली गई है.

दुनिया का सबसे अलग कन्वेंशन सेंटर: प्रयागराज विकास प्राधिकरण के वीसी अरविंद सिंह चौहान ने कुंभ को लेकर महत्वाकांक्षी योजनाओं का प्रजेंटेशन दिया. उन्होंने बताया कि कुंभ से पहले प्रयागराज को दो हजार की क्षमता वाला कन्वेंशन सेंटर बनाकर उसे चालू कर दिया जाएगा. शहर में बनने वाला ये कन्वेंशन सेंटर दुनिया भर में अलग तरह का होगा. इस कन्वेंशन सेंटर को कलश के आकार का बनाया जाएगा. इसी के साथ उन्होंने बताया कि कुंभ से पहले लाइट मेट्रो और संगम पर रोप-वे का भी निर्माण करने की योजना चल रही है. इस के साथ उन्होंने त्रिवेणी पुष्प को चारों धाम की तर्ज पर विकसित करने और कुंभ गैलरी बनाने की योजना के बारे में भी जानकारी दी. कुंभ मेलाधिकारी विजय किरन आनंद ने बताया कि 13.5 किमी लंबा संगम क्षेत्र में रिवरफ्रंट भी बनाया जाएगा. इसके अलावा 7 घाटों का निर्माण और 100 से अधिक सड़कों का चौड़ीकरण सौंदर्यीकरण किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः आगरा के रुनकता में बन सकता है यूपी का पहला उद्यमी पुलिस थाना, जानें क्या रहेगी खासियत

प्रयागराजः संगमनगरी में 2025 में लगने वाले कुंभ मेले को लेकर प्रयागराज मेला प्राधिकरण से जुड़े अफसरों ने शनिवार को बैठक की. इसमें समाज के अलग-अलग वर्गों को लोग भी शामिल हुए. कुंभ को तैयारियों की जानकारी देने के साथ ही मेले को लेकर लोगों से सुझाव भी लिए गए. इससे पहले 8 जुलाई को भी अफसरों की इस टीम ने 13 अखाड़ों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उनके सुझाव लिए थे. बता दें कि 2025 के कुंभ मेले को 2019 के कुंभ मेले से भी ज्यादा भव्य और दिव्य बनाने की योजना है, जिसको लेकर अभी से तैयारियां शुरू कर दी गई है. वहीं, कुंभ मेला 2025 से जुड़ी पहली बैठक नवंबर 2022 में की गई थी, जिसमें सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में आकर अफसरों के साथ बैठक की थी.

गौरतलब है कि 2025 में लगने वाले कुंभ के लिए करीब 3000 करोड़ के स्थायी और अस्थायी निर्माण कार्यों की मंजूरी सरकार की ओर से मिल चुकी है. इनमें से कई प्रोजेक्ट पर काम भी शुरू हो गया है. कुंभ मेला को दुनिया के सबसे बड़े विश्व धार्मिक मेले के रूप में यूनेस्को भी मान्यता दे चुका है. यूनेस्को की तरफ से कुंभ मेले को मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर घोषित किया गया है. 2019 में हुए भव्य कुंभ में 24 करोड़ से अधिक भक्त पहुंचे थे. वहीं 5 साल बाद लगने वाले 2025 के कुंभ मेले में 40 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है.

कुंभ की तैयारी: जनवरी 2025 में शुरू होने वाले कुंभ मेले को लेकर अफसर कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रहे हैं. शनिवार को प्रयागराज मेला प्राधिकरण की तरफ से आयोजित बैठक में कमिश्नर विजय विस्वास पंत और एडीजी भानु भाष्कर के साथ ही पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा और कुंभ मेलाधिकारी विजय किरण आनंद समेत जिले के तमाम बड़े अधिकारी मौजूद रहे. इसी के साथ बैठक में तीर्थपुरोहित, नाविक, समेत संगम से जुड़े अन्य लोगों का भी सुझाव लिया गया. अधिकारियों के अनुसार, कुंभ की तैयारी के लिए 24 सरकारी विभागों ने विस्तृत कार्य योजना तैयार की है, जिनकी जानकारी बैठक में शामिल लोगों को भी दी गयी.

नगर निगम की योजना: कुंभ 2025 से पहले शहर से लेकर संगम तक के विकास के लिए क्या-क्या कार्य किए जाने हैं. बैठक में उसकी जानकारी विभागों के अफसरों ने दी. नगर आयुक्त चंद्र मोहन गर्ग ने नगर निगम की योजनाओं के बारे बताते हुए कहा कि सड़कों के चौड़ीकरण, चौराहों के सौंदर्यीकरण, कूड़ा प्रबंधन और एसटीपी को लेकर तैयार की गई कार्य योजना तैयार कर ली गई है.

दुनिया का सबसे अलग कन्वेंशन सेंटर: प्रयागराज विकास प्राधिकरण के वीसी अरविंद सिंह चौहान ने कुंभ को लेकर महत्वाकांक्षी योजनाओं का प्रजेंटेशन दिया. उन्होंने बताया कि कुंभ से पहले प्रयागराज को दो हजार की क्षमता वाला कन्वेंशन सेंटर बनाकर उसे चालू कर दिया जाएगा. शहर में बनने वाला ये कन्वेंशन सेंटर दुनिया भर में अलग तरह का होगा. इस कन्वेंशन सेंटर को कलश के आकार का बनाया जाएगा. इसी के साथ उन्होंने बताया कि कुंभ से पहले लाइट मेट्रो और संगम पर रोप-वे का भी निर्माण करने की योजना चल रही है. इस के साथ उन्होंने त्रिवेणी पुष्प को चारों धाम की तर्ज पर विकसित करने और कुंभ गैलरी बनाने की योजना के बारे में भी जानकारी दी. कुंभ मेलाधिकारी विजय किरन आनंद ने बताया कि 13.5 किमी लंबा संगम क्षेत्र में रिवरफ्रंट भी बनाया जाएगा. इसके अलावा 7 घाटों का निर्माण और 100 से अधिक सड़कों का चौड़ीकरण सौंदर्यीकरण किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः आगरा के रुनकता में बन सकता है यूपी का पहला उद्यमी पुलिस थाना, जानें क्या रहेगी खासियत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.