प्रयागराज: 3 साल से फरार चल रहे पूर्व विधायक खालिद अजीम उर्फ अशरफ को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. अशरफ पर हत्या, गैंंगेस्टर समेत चार मुकदमे थे. इसकी तलाश पुलिस कई दिनों से कर रही थी. पुलिस ने इस पर एक लाख रुपये का इनाम भी रखा था. अशरफ माफिया डॉन और पूर्व सांसद अतीक अहमद का छोटा भाई है.
3 साल से फरार चल रहे अशरफ का ठिकाना दिल्ली, मुंबई, कौशांबी में रहनेवाले उसके रिश्तेदारों का घर था. पुलिस कई दिनों से बड़ी सरगर्मी से उसकी तलाश कर रही थी. अशरफ का नाम सुर्खियों में तब आया, जब उसने उसके भाई माफिया डॉन अतीक अहमद के साथ मिलकर बसपा विधायक राजू पाल की हत्या की साजिश रची थी. अशरफ पर अलग-अलग जिलों के थानों में कुल 33 मुकदमे दर्ज हैं.
माफिया डॉन अतीक अहमद की छत्र-छाया में दो दशक पहले अशरफ ने दबंगई शुरू की थी. जमीन हथियाना, धमकी देना, हत्या की साजिश रचना जैसे कई संगीन मुकदमे अशरफ पर दर्ज हैं. राजू पाल हत्याकांड के बाद अशरफ जेल में रहकर उपचुनाव लड़ा और जीत गया.
पूर्व विधायक अशरफ के खिलाफ दूसरे जिलों में भी आर्म्स एक्ट सहित कई संगीन मुकदमे दर्ज हैं. अशरफ पर सबसे ज्यादा मुकदमा खुल्दाबाद थाना में दर्ज हैं. अशरफ पिछले 3 सालों से हुलिया बदलकर पुलिस को चकमा दे रहा था. अशरफ की गिरफ्तारी से पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है.
इसे भी पढ़ें- प्रयागराज में नहीं थम रहा है सामूहिक हत्याकांड का सिलसिला