प्रयागराज: उत्तर प्रदेश सरकार के चार साल का कार्यकाल पूरा होने के अवसर पर जिले के हंडिया तहसील के ब्लॉक सैदबाद परिसर में किसान कल्याण मिशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का आयोजन विकास खंड के अधिकारियों समेत भाजपा के जिला पदाधिकारी की मौजूदगी में संपन्न हुआ. कार्यकम में किसान मेला व स्वयं सहायता समूह महिला के हाथों से बने समानों का भी प्रदर्शन किया गया. साथ ही सम्मान कृषि निधि से लाभार्थियों को भी सम्मानित किया गया.
इसे भी पढ़ें- किसान मेले में सुनी गईं अन्नदाताओं की समस्या
प्रदेश सरकार के विकास योजनाओं पर प्रकाश डाला
कार्यक्रम में बीजेपी पदाधिकारियों ने केंद्र सरकार के सहयोग से व प्रदेश सरकार की ओर से लागू किए गए विकास योजनाओं के बारे में बताया. साथ ही प्रदेश सरकार के सफलतापूर्वक क्रियान्वन के बारे में भी अवगत कराया. किसान सम्मेलन कार्यक्रम के मुख्य वक्ता पूर्व अध्यक्ष रमाकांत तिवारी ने प्रदेश सरकार के विकास योजनाओं पर चर्चा की. उन्होंने योगी सरकार के 4 साल के कार्यकाल में सड़क के विकास कार्यों पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि हंडिया से बनारस पहुंचने में जहां तीन घंटे लगते थे, बीजेपी सरकार में फ्लाई ओवर बनने से यह रास्ता मात्र एक घंटे में तय हो जाता है. पूर्व अध्यक्ष ने प्रदेश सरकार ने गांव में 18 घंटे बिजली, आवास, शौचालय, मनरेगा में पारदर्शिता, स्वयं सहायता समूह महिला, ट्रांसपोर्ट जैसी कई महत्वपूर्ण विकास योजनाओं के बारे में बताया. कृषि कानून को लेकर उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि नए कृषि कानून का विरोध वही लोग कर रहे हैं जो मंडी में बैठकर दलाली करते थे. नया कृषि कानून आने से मंडी में दलाली करने वालों पर पूरी तरह से रोक लग जाएगी.
सरकार के द्वारा लागू सहयोग योजनाओं एवं विकास योजनाओं में लाभान्वित होने वाले पांच लोगों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया.