प्रयागराज: फूलपुर लोकसभा की सांसद केसरी देवी पटेल ने अपने लोकसभा क्षेत्र के गरीब और असहाय लोगों को राशन वितरण करने के साथ ही कोरोना वायरस जैसी महामारी से बचने के लिए जागरूक भी किया. केसरी देवी ने महुआरी, उमरी गांव पहुंचकर वहां के गरीब, किसान, मजदूर, वृद्ध एवं असहाय लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को भी कहा.
सांसद केसरी देवी पटेल ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि पूरा विश्व कोरोना जैसी महामारी से संघर्ष कर रहा है. उसमें आप सिर्फ सामाजिक दूरी बनाते हुए स्वच्छता का ध्यान रखकर ही इस बीमारी से बच सकते हैं.
उन्होंने कहा कि युद्ध में विजय प्राप्त करने के लिए सेनानायक के मार्गदर्शन का अनुसरण करना जरूरी है इसलिए आपसब लोग प्रधानमंत्री जी की कही बातों को मानें.
उन्होंने सभी समृद्धशाली लोगों से कहा कि इस संकट के दौर में आगे आएं और लोगों की मदद कर पुण्य की प्राप्ति करें . इस मौके पर पूर्व विधायक दीपक पटेल, बीडीओ सिंह, सांसद मीडिया प्रभारी पवन श्रीवास्तव ,भूपेंद्र पांडे ,विजय पटेल, चंद्रिका पटेल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे.