प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या शनिवार को सर्किट हाऊस पहुंचकर मीडिया से रूबरू हुए. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35A हटाये जाने से देश की 130 करोड़ जनता खुश है. जिस तरह भारत देश का विकास हो रहा है, उसी तरह विकास के मुख्यधारा से अब जम्मू-कश्मीर भी जुड़ेगा.
डिप्टी सीएम ने कहा कि भाजपा सरकार ने जिस तरह अभी लद्दाख और जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश घोषित किया है. कुछ दिन बाद कश्मीर को भी मुख्य प्रदेश के रूप में जोड़ने का काम देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में निश्चित रूप से पूरा होगा.
सरकार पटेल का सपना हुआ पूरा
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि जिस तरह सरदार वल्लभ भाई पटेल ने कश्मीर से धारा 370 को हटाने के लिए लड़ाई लड़ी थी, अगर वह उसी समय पूरा हो गया होता तो 70 साल पहले ही कश्मीर आजाद हो गया होता. आज सरदार वल्लभ भाई पटेल के सपने को साकार करने का काम पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में पूरा करने का काम किया गया है. अब कश्मीर के पिछड़ी जाति के लोगों के साथ अन्याय नहीं होगा.
यह भी पढ़ें: प्रयागराज: प्रतियोगी परीक्षाओं के दबाव के चलते कर्मचारियों की छुट्टियां कैंसिल
पाकिस्तान पहले अपने बारे में सोचे
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि पाकिस्तान पहले अपने देश के विकास के बारे में सोचे. जो खुद कटोरा लेकर भीख मांग रहा है, वह क्या भारत देश को नसीहत देगा. जम्मू-कश्मीर में पूरी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. चारों तरफ शांति का माहौल बना हुआ है. साथ ही साथ इस बार 15 अगस्त को ध्वजा रोहण का कार्यक्रम जम्मू-कश्मीर में निश्चित रूप से होगा. मैं यह भी कहना चाहूंगा कि जैसे ही जम्मू-कश्मीर से धारा 144 खत्म होगा, देश की जनता कश्मीर में स्थित देव भूमि का दर्शन निश्चित रूप से करना चाहिए.
यह भी पढ़ें: प्रयागराज का दशाश्वमेध मंदिर, जहां सृष्टि नियंता भगवान ब्रह्मा ने किया था यज्ञ