प्रयागराज : इलाहाबाद हाईकोर्ट में बुधवार को आदि विश्वेश्वर नाथ मंदिर-मस्जिद विवाद की सुनवाई नहीं हो सकी. याचिका की सुनवाई कर रहे जज प्रकाश पाडिया अदालत में नहीं बैठे. दूसरी अदालत में मामले की सुनवाई नहीं हुई. कोर्ट ने पहले ही पुरातत्व विभाग से सर्वेक्षण कराने के अधीनस्थ अदालत के आदेश पर लगी रोक 31जुलाई तक बढ़ा रखी है. वाराणसी की अधीनस्थ अदालत का सर्वे कराने के आदेश को अंजुमन इंतजामिया मसाजिद वाराणसी व सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने चुनौती दी है. कोर्ट का कहना है कि 1991 के कानून के तहत सिविल वाद पोषणीय नहीं है, जिसकी सुनवाई कई दिनों से चल रही है.
इसे पढ़ें- 'क्या आप जज की आलोचना कर सकते हैं', जानें क्या कहते हैं सुप्रीम कोर्ट के वकील