प्रयागराज: संगम नगरी में चल रहा जप तप का सिलसिला शनिवार को माघी पूर्णिमा के स्नान के साथ समाप्त हो जाएगा. कल्पवासी अगले साल आने के वादे के साथ मां गंगा से विदा ले लेंगे. 14 जनवरी को मकर संक्रांति के साथ माघ मेला शुरू हो गया था, लेकिन कल्पवास की शुरुआत पौष पूर्णिमा के दिन से हुई. माघी पूर्णिमा के स्नान के साथ कल्पवास का व्रत पूरा होगा. माघी पूर्णिमा स्नान पर्व की पूर्व संध्या पर महीने भर से कल्पवास करने वाले कल्पवासियों ने मां गंगा की भव्य आरती की. इसके साथ ही श्रद्धालुओं ने दीपों के जरिये गंगा घाट को आकर्षक तरह से सजाया भी था.
पौष पूर्णिमा से शुरू हुआ कल्पवास माघी पूर्णिमा के साथ होगा सम्पन्न - माघी पूर्णिमा का स्नान
यूपी के प्रयागराज जिले में महीने भर से चल रहा कल्पवास शनिवार को माघी पूर्णिमा के स्नान के साथ समाप्त हो जाएगा. इसके साथ ही कल्पवासियों ने मां गंगा की भव्य आरती की. इसके साथ ही श्रद्धालुओं ने दीपों के जरिये गंगा घाट को आकर्षक तरह से सजाया भी था.
प्रयागराज: संगम नगरी में चल रहा जप तप का सिलसिला शनिवार को माघी पूर्णिमा के स्नान के साथ समाप्त हो जाएगा. कल्पवासी अगले साल आने के वादे के साथ मां गंगा से विदा ले लेंगे. 14 जनवरी को मकर संक्रांति के साथ माघ मेला शुरू हो गया था, लेकिन कल्पवास की शुरुआत पौष पूर्णिमा के दिन से हुई. माघी पूर्णिमा के स्नान के साथ कल्पवास का व्रत पूरा होगा. माघी पूर्णिमा स्नान पर्व की पूर्व संध्या पर महीने भर से कल्पवास करने वाले कल्पवासियों ने मां गंगा की भव्य आरती की. इसके साथ ही श्रद्धालुओं ने दीपों के जरिये गंगा घाट को आकर्षक तरह से सजाया भी था.