ETV Bharat / state

पौष पूर्णिमा से शुरू हुआ कल्पवास माघी पूर्णिमा के साथ होगा सम्पन्न

यूपी के प्रयागराज जिले में महीने भर से चल रहा कल्पवास शनिवार को माघी पूर्णिमा के स्नान के साथ समाप्त हो जाएगा. इसके साथ ही कल्पवासियों ने मां गंगा की भव्य आरती की. इसके साथ ही श्रद्धालुओं ने दीपों के जरिये गंगा घाट को आकर्षक तरह से सजाया भी था.

author img

By

Published : Feb 27, 2021, 8:51 AM IST

मां गंगा की विदाई आरती पर दीपों से सजे घाट
मां गंगा की विदाई आरती पर दीपों से सजे घाट

प्रयागराज: संगम नगरी में चल रहा जप तप का सिलसिला शनिवार को माघी पूर्णिमा के स्नान के साथ समाप्त हो जाएगा. कल्पवासी अगले साल आने के वादे के साथ मां गंगा से विदा ले लेंगे. 14 जनवरी को मकर संक्रांति के साथ माघ मेला शुरू हो गया था, लेकिन कल्पवास की शुरुआत पौष पूर्णिमा के दिन से हुई. माघी पूर्णिमा के स्नान के साथ कल्पवास का व्रत पूरा होगा. माघी पूर्णिमा स्नान पर्व की पूर्व संध्या पर महीने भर से कल्पवास करने वाले कल्पवासियों ने मां गंगा की भव्य आरती की. इसके साथ ही श्रद्धालुओं ने दीपों के जरिये गंगा घाट को आकर्षक तरह से सजाया भी था.

कल्पवास माघी पूर्णिमा के साथ होगा सम्पन्न
पौष पूर्णिमा से शुरू हुआ एक माह का कल्पवास माघी पूर्णिमा के साथ होगा सम्पन्न
पौष पूर्णिमा के स्नान के साथ ही माघ मेला में कल्पवास का व्रत शुरू हुआ था, जो शनिवार 27 जनवरी को माघी पूर्णिमा के स्नान के साथ ही पूरा हो जाएगा. माघी पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान और दान करके कल्पवासी अपने अपने घरों की तरफ रवाना हो जाएंगे. कल्पवास की समाप्ति से पहले व्रत वाली माघी पूर्णिमा के दिन श्रद्धालुओं ने एक साथ मिलकर गंगा घाट को न सिर्फ आकर्षक तरीके से दीपों से सजाया बल्कि मां गंगा की भव्य आरती भी उतारी.
prayagraj news
माघी पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान और दान करके कल्पवासी अपने अपने घरों की तरफ रवाना हो जाएंगे.
घाट पर जलाए 365 दीपक
माघ मेले में कल्पवास करने आए जौनपुर के श्रद्धालुओं ने बताया कि वे हर साल कल्पवास पूर्ण होने से एक दिन पहले व्रत वाली पूर्णिमा के दिन ही मां गंगा के सामने 365 दीपक जलाते हैं. इन श्रद्धालुओं का कहना है कि एक साल में 365 दिन होते हैं और वो रोज मां गंगा के सामने दीप नहीं जला सकते हैं. इसलिए पूरे साल भर के लिए एक ही दिन मां गंगा के सामने दीप जलाते हैं. इस दौरान इन श्रद्धालुओं ने मिलकर इन्हीं दीपों के जरिये गंगा घाट को सुंदर ढंग से सजाया भी था.
prayagraj news
संगम नगरी में चल रहा जप तप का सिलसिला शनिवार को माघी पूर्णिमा के स्नान के साथ समाप्त हो जाएगा.
घाट पर जलाए गए दीपक ने लोगों को किया आकर्षित
गंगा किनारे घाट पर जलाए गये दीपों से घाट की सुंदरता और भी बढ़ गयी थी .एक साथ घाट पर जलाए गए दीपों की छटा गंगा जल में भी देखने को मिल रही थी. इसके साथ ही घाट पर की जा रही गंगा की भव्य आरती से माहौल भक्तिमय हो गया था,जिसके बाद घाट पर मौजूद सभी भक्तों के कंठ से मां गंगा के जयकारे लगा रहे थे.
prayagraj news
हर साल कल्पवास पूर्ण होने से एक दिन पहले व्रत वाली पूर्णिमा के दिन ही मां गंगा के सामने 365 दीपक जलाते हैं
घाट पर श्रद्धालु ले रहे थे सेल्फी
गंगा घाट पर जिस वक्त आकर्षक दीपों से सजावट के साथ मां की भव्य आरती की जा रही थी. घाट पर मौजूद लोग उस अनमोल पल को देखकर भावविभोर हो रहे थे. वहीं घाट पर दीपों से आकर्षक सजावट लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही थी तो लोग सेल्फी लेकर गंगा घाट पर दीपों की सुंदरता को यादगार बनाने के मोबाइल के कैमरे में कैद करने के लिए सेल्फी ले रहे थे.

प्रयागराज: संगम नगरी में चल रहा जप तप का सिलसिला शनिवार को माघी पूर्णिमा के स्नान के साथ समाप्त हो जाएगा. कल्पवासी अगले साल आने के वादे के साथ मां गंगा से विदा ले लेंगे. 14 जनवरी को मकर संक्रांति के साथ माघ मेला शुरू हो गया था, लेकिन कल्पवास की शुरुआत पौष पूर्णिमा के दिन से हुई. माघी पूर्णिमा के स्नान के साथ कल्पवास का व्रत पूरा होगा. माघी पूर्णिमा स्नान पर्व की पूर्व संध्या पर महीने भर से कल्पवास करने वाले कल्पवासियों ने मां गंगा की भव्य आरती की. इसके साथ ही श्रद्धालुओं ने दीपों के जरिये गंगा घाट को आकर्षक तरह से सजाया भी था.

कल्पवास माघी पूर्णिमा के साथ होगा सम्पन्न
पौष पूर्णिमा से शुरू हुआ एक माह का कल्पवास माघी पूर्णिमा के साथ होगा सम्पन्न
पौष पूर्णिमा के स्नान के साथ ही माघ मेला में कल्पवास का व्रत शुरू हुआ था, जो शनिवार 27 जनवरी को माघी पूर्णिमा के स्नान के साथ ही पूरा हो जाएगा. माघी पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान और दान करके कल्पवासी अपने अपने घरों की तरफ रवाना हो जाएंगे. कल्पवास की समाप्ति से पहले व्रत वाली माघी पूर्णिमा के दिन श्रद्धालुओं ने एक साथ मिलकर गंगा घाट को न सिर्फ आकर्षक तरीके से दीपों से सजाया बल्कि मां गंगा की भव्य आरती भी उतारी.
prayagraj news
माघी पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान और दान करके कल्पवासी अपने अपने घरों की तरफ रवाना हो जाएंगे.
घाट पर जलाए 365 दीपक
माघ मेले में कल्पवास करने आए जौनपुर के श्रद्धालुओं ने बताया कि वे हर साल कल्पवास पूर्ण होने से एक दिन पहले व्रत वाली पूर्णिमा के दिन ही मां गंगा के सामने 365 दीपक जलाते हैं. इन श्रद्धालुओं का कहना है कि एक साल में 365 दिन होते हैं और वो रोज मां गंगा के सामने दीप नहीं जला सकते हैं. इसलिए पूरे साल भर के लिए एक ही दिन मां गंगा के सामने दीप जलाते हैं. इस दौरान इन श्रद्धालुओं ने मिलकर इन्हीं दीपों के जरिये गंगा घाट को सुंदर ढंग से सजाया भी था.
prayagraj news
संगम नगरी में चल रहा जप तप का सिलसिला शनिवार को माघी पूर्णिमा के स्नान के साथ समाप्त हो जाएगा.
घाट पर जलाए गए दीपक ने लोगों को किया आकर्षित
गंगा किनारे घाट पर जलाए गये दीपों से घाट की सुंदरता और भी बढ़ गयी थी .एक साथ घाट पर जलाए गए दीपों की छटा गंगा जल में भी देखने को मिल रही थी. इसके साथ ही घाट पर की जा रही गंगा की भव्य आरती से माहौल भक्तिमय हो गया था,जिसके बाद घाट पर मौजूद सभी भक्तों के कंठ से मां गंगा के जयकारे लगा रहे थे.
prayagraj news
हर साल कल्पवास पूर्ण होने से एक दिन पहले व्रत वाली पूर्णिमा के दिन ही मां गंगा के सामने 365 दीपक जलाते हैं
घाट पर श्रद्धालु ले रहे थे सेल्फी
गंगा घाट पर जिस वक्त आकर्षक दीपों से सजावट के साथ मां की भव्य आरती की जा रही थी. घाट पर मौजूद लोग उस अनमोल पल को देखकर भावविभोर हो रहे थे. वहीं घाट पर दीपों से आकर्षक सजावट लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही थी तो लोग सेल्फी लेकर गंगा घाट पर दीपों की सुंदरता को यादगार बनाने के मोबाइल के कैमरे में कैद करने के लिए सेल्फी ले रहे थे.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.