प्रयागराज: नोबेल पुरुस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी को बचपन से इच्छा थी कि किसी नोबेल शांति पुरस्कार प्राप्त व्यक्ति से मिले और उसके साथ एक फोटो खिंच जाए . इसके लिए उन्होंने 50 साल तक इंतजार किया. उन्होंने यह बातें शुक्रवार प्रयागराज में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह के दौरान बताई. उन्होंने कहा कि उन्हें जर्मनी में दलाई लामा से मिलने का मौका मिला, उनसे मिलने के बाद मैं चाहता था कि मेरी एक फोटो हो जाए लेकिन मेरे पास कोई फोटोग्राफर नहीं था और उन्होंने जब मुझे छुआ तो मुझे लगा कि मुझे सब कुछ मिल गया.
युवाओं से अपील करता हूं कि युवा छोटे दायरे में रह के काम न करें. इससे सफलता और दायरा बिल्कुल सीमित हो जाता है. वह अपने दायरे और कर्म का विस्तार करें जिससे समाज में एक परिवर्तन आए. युवा राजनेता, हीरो या अन्य किसी के पीछे न भागे बल्कि उस हीरो या राजनेता की छवि अपने अंदर ढूंढे क्योंकि हर व्यक्ति के अंदर राजनेता और महान व्यक्तित्व छिपा होता है.
युवाओं के लिए हंड्रेड मिलियन टू हंड्रेड मिलियन अभियान का शुभांरभ
युवाओं के लिए कैलाश सत्यार्थी द्वारा शुरू किए गए हंड्रेड मिलियन टू हंड्रेड मिलियन अभियान पिछले डेढ़ सालों में 35 देशों में फैल चुका है. इस समय 10 करोड़ ऐसे युवा हैं जो यौन शोषण और हिंसा के शिकार हैं. आज 25 वर्ष से कम की आयु के तीन अरब युवा है. इसमें सैकड़ों करोड़ ऐसे है जो चाहते है उन्हें मौका मिले तो दुनिया के बेहतरी के लिए कुछ कर सके. हमे लगता है कि ऐसे लोगो का संम्मान करना चाहिए.