प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या करने वाले तीनों शूटरों की न्यायिक हिरासत की अवधि को एक बार फिर 14 दिन के लिए बढ़ा दिया गया है. वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये हुई पेशी के बाद कोर्ट ने तीनों हत्यारोपियों की पुलिस कस्टडी रिमांड को बढ़ाने का आदेश दिया है. कोर्ट ने इस मामले की अगली सुनवाई 20 जून की तारीख नियत की है.
अतीक अहमद और उसके छोटे भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ की हत्या करने के तीनों आरोपी लवलेश तिवारी, शनि सिंह और अरुण मौर्या को मौके से गिरफ्तार कर नैनी सेंट्रल जेल भेज दिया गया था. लेकिन नैनी जेल में अतीक अहमद बेटे समेत अन्य गुर्गे भी बंद थे. जिस वजह से इन कातिलों की जान के खतरे को देखते हुए इनकी जेल बदलकर प्रतापगढ़ जेल भेज दिया गया था. जिसके बाद से वीडियो कांफ्रेंसिंग से हुई सुनवाई के दौरान इन शूटरों की न्यायिक हिरासत बढ़ाई जा चुकी है. सोमवार को कोर्ट में वीसी के जरिये हुई सुनवाई के बाद कोर्ट ने एक बार न्यायिक हिरासत को 14 दिन के लिए बढ़ा दिया है. इसके साथ ही अगली सुनवाई के लिए सीजेएम कोर्ट के जज दिनेश कुमार गौतम ने 20 जून की तारीख तय कर दी है. अब इस मामले की अगली सुनवाई 20 जून को होगी.
पुलिस ने 15 अप्रैल को अतीक अहमद और उसके भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ की हत्या करने वाले तीनों शूटरों को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया था. पकड़े गए तीनों शूटरों की जान का खतरा देखते हुए कोर्ट ने उनका जेल बदलने का आदेश देते हुए उन्हें प्रतापगढ़ की जेल में ट्रांसफर कर दिया था.
यह भी पढ़ें- कौन है विजय यादव, जिसने कोर्ट रूम में घुसकर संजीव जीवा पर बरसाईं गोलियां