प्रयागराज: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की 4 दिवसीय बैठक का मंगलवार को तीसरा दिन पूरा हो गया. मंगलवार को हुई बैठक में परिवार प्रबोधन और पर्यावरण संबंधी कार्यों समेत अन्य दूसरे विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई.
बैठक के तीसरे दिन संघ के विस्तार पर भी चर्चा की गई. इस बैठक में ज्वाइन आरएसएस मुहिम को और तेज गति से आगे बढ़ाने की रणनीति पर बनाई गई. बैठक में बताया गया कि ज्वाइन आरएसएस के तहत ऑनलाइन माध्यम से भी लोग संघ से जुड़ने में रुचि दिखा रहे हैं. ऑनलाइन जुड़ने वालों की संख्या भी निरंतर बढ़ रही है. बैठक में संघ के कार्य विस्तार की रणनीति पर भी चर्चा की गई, जिसमें 2024 तक देश भर में एक लाख स्थानों तक संघ के कार्य को पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है.
बुधवार को अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक को 4 दिन पूरे हो जाएंगे. बैठक की समाप्ति के बाद संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले चार दिनों की बैठक में लिए गए सभी फैसलों की जानकारी देंगे. वे बताएंगे कि आने वाले दिनों में संघ की तरफ से किन विषयों पर किस तरह से किस रणनीति के तहत कार्य करेंगे.
यह भी पढ़ें: प्रयागराज एसएसपी कार्यालय परिसर में युवक ने अपनी बाइक में लगाई आग