प्रयागराज : जिले की कौंधियारा पुलिस ने अंतर्राज्यीय चोरों के गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 6 चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक ये लोग कुछ दिन पहले कौंधियारा थाना क्षेत्र के खुल्लीबैरी गांव में ग्राम प्रधान के घर हुई चोरी की घटना में भी शामिल थे. जिसके बाद बाद से कौंधियारा पुलिस, एसओजी और नारकोटिक्स की टीम के साथ मिलकर इन चोरों को पकड़ने का प्रयास कर रही थी.
इस दौरान बुधवार को पुलिस को सूचना मिली कि कौंधियारा थाना क्षेत्र के जोकनई गांव के पास कुछ संदिग्ध लोग घूमते हुए देखे गए हैं. जिसके बाद कौंधियारा थाना प्रभारी कुलदीप कुमार तिवारी ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच कर घेराबंदी की. जहां से संदिग्ध दिखने वाले 6 लोगों को गिरफ्तार करते हुए उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से 14 देसी बम के साथ तीन धारदार चापड़ भी बरामद किए गए.
पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि वे लोग कौंधियारा थाना क्षेत्र के साथ-साथ प्रयागराज जनपद के कई अन्य स्थानों पर भी चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. गिरफ्तार चोरों ने पुलिस को बताया कि वे चोरी करने से पहले उस क्षेत्र में किसी बगीचे या पेड़ के नीचे पहले अपना डेरा लगाते हैं, फिर भीख मांगने के बहाने वह आसपास के गांवों में घूम कर के रैकी करते हैं और उसके बाद योजनाबद्ध तरीके से चोरी की घटना को अंजाम देते थे.
चोरों के इस गिरोह में कुल 11 लोग हैं. जिनमें 6 पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं, जबकि पांच अन्य लोग फरार हैं. पकड़े गए अंतर्राज्यीय चोरों का नाम चहवा उर्फ राजकुमार, मुसकी, आकाश पुत्र चहवा निवासी चिलबिली जनपद कैमूर बिहार, बुंदेला उर्फ सारंगी निवासी धरहा थाना बिहिया जनपद भोजपुर बिहार, मोनू पुत्र भीम निवासी फाफामऊ जनपद प्रयागराज व पुजारी पासी पुत्र बाबू निवासी नई बस्ती फुलवरिया थाना चुनार जनपद मिर्जापुर है. इन गिरफ्तार चोरों के पास से पुलिस ने आस-पास के क्षेत्रों से चोरी किए हुए कई सामान भी बरामद किए गए. पकड़े गए सभी चोरों के खिलाफ चोरी के मुकदमों के साथ 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है.