प्रयागराज : पूरब का ऑक्सफोर्ड कही जाने वाली इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में हॉकी का एस्ट्रोटर्फ मैदान बनकर तैयार हो गया है. यहां अब राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर के हॉकी मैच भी खेले जा सकते हैं. स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत शहर में खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए करोड़ों की लागत से एस्ट्रोटर्फ हॉकी ग्राउंड बनवाया गया है.
हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले मेजर ध्यानचंद का जन्म भी प्रयागराज में हुआ था. अब उनकी जन्मस्थली में हॉकी का एस्ट्रोटर्फ मैदान बनाया गया है, जहां पर नए खिलाड़ी तैयार होंगे. इविवि की पीआरओ प्रो. जया कपूर ने बताया कि नई शिक्षा नीति के तहत खेलों को बढ़ावा दिया जा रहा है. जिसके तहत विश्वविद्यालय के हॉकी मैदान में स्मार्ट सिटी की परियोजना के तहत एस्ट्रोटर्फ का निर्माण करवाया गया है. जिससे प्रयागराज के हॉकी खिलाड़ी उत्साहित हैं कि उन्हें अब खेलने के लिए विश्वस्तरीय मैदान अपने ही शहर में मिलेगा. इसके साथ ही हॉकी प्रेमियों को नेशनल और इंटरनेशनल मैच देखने का भी अवसर मिलेगा.
साढ़े सात करोड़ से ज्यादा हुए खर्च
इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के विज्ञान संकाय परिसर में एस्ट्रोटर्फ मैदान बनाया गया है. प्रयागराज में मिशन स्मार्ट सिटी के तहत शहर के विकास के लिए तमाम कार्य किए जा रहे हैं. उसी कड़ी में स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत साढ़े सात करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत से अल्टिएस स्पोर्ट्स कंपनी ने इस मैदान को बनाया है. जिसमें न्यूजीलैंड से लाया गया आर्टिफिशियल टर्फ लगाया गया है. हॉकी के मैदान के साथ ही उसके चारों तरफ पानी निकासी और सुरक्षा के लिए लोहे की जाली लगाई गई है.
सफाई और सुरक्षा के किए गए हैं खास इंतजाम
इस मैदान की साफ-सफाई और सुरक्षा के लिए भी खास इंतजाम किए गए हैं. मैदान के निर्माण की जिम्मेदारी उठाने वाली एजेंसी के ऑपरेशन हेड दीपक शुक्ला ने बताया कि मैदान में नाइट मैच हो सके, उसके लिए इंटरनेशनल मानकों पर खरा उतरने वाला लाइट सिस्टम लगाया गया है. साथ ही पूरे ग्राउंड में पानी के छिड़काव के लिए ऑटोमेटिक स्प्रिंकलर सिस्टम लगाया गया है. जिससे एस्ट्रोटर्फ पर चारों तरफ से एक समान पानी का छिड़काव चंद मिनटों में हो जाता है. इसी के साथ पानी निकासी के लिए पक्की नालियां भी बनाई गई हैं. जिससे पानी का भराव मैदान में किसी हालात में न हो सके. मैदान के चारों तरफ मैच देखने के लिए बेंच लगाई गई है. ग्राउंड के साइड में दो कांफ्रेंस हॉल और शौचालय बनाए गए हैं. हॉकी मैदान को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाया गया है, जिसके लिए इस मैदान की लंबाई जहां 91.44 मीटर की गई है, वहीं चौड़ाई 55 मीटर रखी गई है. जबकि गोल पोस्ट की चौड़ाई 3.66 और ऊंचाई 2.14 मीटर बनाई गई है.
हॉकी खिलाड़ियों में बढ़ा उत्साह
प्रयागराज के अलग-अलग मैदानों में हॉकी की प्रैक्टिस करने वाले महिला और पुरुष खिलाड़ियों में इस मैदान को लेकर उत्साह है. हॉकी खिलाड़ी दीक्षा कहती हैं कि इस मैदान के बन जाने से हॉकी खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के मैदान में मैच खेलने और प्रैक्टिस करने का अनुभव मिलेगा. इसी तरह से हॉकी कोच राहुल यादव का कहना है कि हॉकी सीखने वाले खिलाड़ियों के लिए यह एस्ट्रोटर्फ मैदान वरदान साबित होगी. इस ग्राउंड पर प्रैक्टिस करने से खिलाड़ियों का आने वाले दिनों में हॉकी में बेहतर करने का अवसर मिलेगा.