ETV Bharat / state

आपराधिक केस दर्ज तो इंस्पेक्टर पद पर तदर्थ प्रोन्नति देने का निर्देश - criminal case is registered

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड को याची की इंस्पेक्टर पद पर पदोन्नति की विभागीय कमेटी की संस्तुति का सील बंद लिफाफा खोलने तथा 28 मई 97 के शासनादेश के खंड 10 के तहत उसे इंस्पेक्टर पद पर तदर्थ नियुक्ति देने का निर्देश दिया है.

etv bharat
इलाहाबाद हाईकोर्ट
author img

By

Published : Jul 6, 2022, 7:37 PM IST

प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड को याची की इंस्पेक्टर पद पर पदोन्नति की विभागीय कमेटी की संस्तुति का सील बंद लिफाफा खोलने तथा 28 मई 97 के शासनादेश के खंड 10 के तहत उसे इंस्पेक्टर पद पर तदर्थ नियुक्ति देने का निर्देश दिया है. यह आदेश न्यायमूर्ति संगीता चंद्रा (Justice Sangeeta Chandra) ने बागपत के दारोगा शिवराज सिंह की याचिका को निस्तारित करते हुए दिया है.

इसे भी पढ़ेंः दहेज उत्पीड़न केस में पति को राहत, कोर्ट ने मिडिएशन होने तक मुकदमे की सुनवाई पर लगाई रोक

याचिका पर अधिवक्ता इरफान अहमद मलिक ने बहस की. इनका कहना था कि याची 1989 में पुलिस कांस्टेबल नियुक्त हुआ और 2008 में दारोगा पद पर पदोन्नति दी गई. उसने इंस्पेक्टर पद पर पदोन्नति की अर्जी दी. विभागीय प्रोन्नति कमेटी ने अपनी संस्तुति सीलबंद लिफाफे में बोर्ड को भेजी है. याची के खिलाफ 12 जनवरी 20 को गाजियाबाद के मसूरी थाने में भ्रष्टाचार के आरोप में एफआईआर दर्ज होने के कारण पदोन्नति नहीं दी जा रही है, जबकि शासनादेश के तहत याची तदर्थ नियुक्ति पाने का अधिकार है. कोर्ट ने भी ऐसे मामले में विचार करने का निर्देश दिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड को याची की इंस्पेक्टर पद पर पदोन्नति की विभागीय कमेटी की संस्तुति का सील बंद लिफाफा खोलने तथा 28 मई 97 के शासनादेश के खंड 10 के तहत उसे इंस्पेक्टर पद पर तदर्थ नियुक्ति देने का निर्देश दिया है. यह आदेश न्यायमूर्ति संगीता चंद्रा (Justice Sangeeta Chandra) ने बागपत के दारोगा शिवराज सिंह की याचिका को निस्तारित करते हुए दिया है.

इसे भी पढ़ेंः दहेज उत्पीड़न केस में पति को राहत, कोर्ट ने मिडिएशन होने तक मुकदमे की सुनवाई पर लगाई रोक

याचिका पर अधिवक्ता इरफान अहमद मलिक ने बहस की. इनका कहना था कि याची 1989 में पुलिस कांस्टेबल नियुक्त हुआ और 2008 में दारोगा पद पर पदोन्नति दी गई. उसने इंस्पेक्टर पद पर पदोन्नति की अर्जी दी. विभागीय प्रोन्नति कमेटी ने अपनी संस्तुति सीलबंद लिफाफे में बोर्ड को भेजी है. याची के खिलाफ 12 जनवरी 20 को गाजियाबाद के मसूरी थाने में भ्रष्टाचार के आरोप में एफआईआर दर्ज होने के कारण पदोन्नति नहीं दी जा रही है, जबकि शासनादेश के तहत याची तदर्थ नियुक्ति पाने का अधिकार है. कोर्ट ने भी ऐसे मामले में विचार करने का निर्देश दिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.