प्रयागराज: जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र में थाने के पास किराए के मकान में रह रहे दारोगा का शव बाथरूम में मिलने से सनसनी फैल गई. नवाबगंज थाने में तैनात दारोगा अतुल सिंह अपने ही बाथरूम में मृत पाए गए. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार, दारोगा अतुल सिंह नवाबगंज थाने में तैनात थे. शुक्रवार रात ड्यूटी खत्म होने के बाद वे घर चले गए थे. अतुल सिंह सुबह थाने में नहीं आए. उनसे फोन पर संपर्क करने की कोशिश की गई. लेकिन, कोई जवाब नहीं मिला. सिपाहियों ने घर आकर पता लगाया तो दारोगा अतुल सिंह अपने ही बाथरूम में मृत मिले. पुलिस ने सबूत इकट्ठा करने के लिए पूरे कमरे की तलाशी ली.
इसे भी पढ़े-संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, ससुरालियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज
एसएसपी अजय कुमार ने बताया कि डॉक्टरों के पैनल से शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. मौके पर फॉरेंसिक टीम ने जांच-पड़ताल की. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को दारोगा का मोबाइल स्विच ऑफ पड़ा हुआ मिला. दारोगा अतुल सिंह बाथरूम की फर्श पर पड़े हुए थे. उनके शरीर पर कोई चोट का निशान नहीं मिला है. साथ ही आसपास भी कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली है. पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप