प्रयागराजः उद्योगपति गौतम अडानी की कंपनियों पर लगे वित्तीय फ्रॉड के आरोपों को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ता सोमवार को संगम नगरी की सड़कों पर उतरे. जहां केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार की नीतियों के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इसके साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सिविल लाइंस एलआईसी कार्यालय प्रयागराज का घेराव भी किया.
कांग्रेस शहर अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा अंशुमान ने बताया कि कांग्रेस पार्टी की तरफ से सोमवार को देशभर में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. इसी कड़ी में सोमवार को संगम नगरी में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने देश के मशहूर उद्योगपति गौतम अडानी की कंपनियों पर लगे वित्तीय फ्रॉड के आरोपों को लेकर सिविल लाइंस के एलआईसी दफ्तर का घेराव कर ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया.
प्रदीप मिश्रा अंशुमान के नेत्रृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार और गौतम अडानी पर गंभीर आरोप लगाए. इसके साथ ही अडानी की कंपनियों से जुड़े वित्तीय गड़बड़ियों के मामले की जांच के लिए जेपीसी गठित किए जाने की मांग की. उन्होंने बताया कि कांग्रेस पार्टी के प्रदर्शन की जानकारी पहले से होने की वजह से एलआईसी दफ्तर की बिल्डिंग को पहले से ही अंदर से बंद कर लिया गया था. जिस कारण से कांग्रेस कार्यकर्ताओं को प्रदर्शन करने के लिए एलआईसी ऑफिस के अंदर नहीं घुसने दिया गया. जिसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एलआईसी कार्यालय के गेट के बाहर सड़क पर बैठकर नारेबाजी की. इस दौरान प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पुलिस से मामूली झड़प भी हुई. इसके अलावा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार की शह पर हुई लूटपाट से देश की आर्थिक स्थिति खराब हो रही है. इसलिए गौतम अडानी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए. सरकार के जिन लोगों की उनके साथ मिली भगत है. उन सबका पता लगाकर उनके खिलाफ भी कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए.