प्रयागराज: देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जन्मतिथि के अवसर पर 35वीं अखिल भारतीय इंदिरा मैराथन का आयोजन किया गया है. इंदिरा गांधी के पैतृक भवन आंनद भवन से अलग-अलग कैटेगरी में दौड़ का आयोजन किया गया. मैराथन में भाग लेने वाले युवाओं में काफी जोश देखने को मिला. महिला धावक से लेकर बुजुर्ग और युवाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.
देश में अनोखा आयोजन
खेल मंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जन्मदिन के अवसर पर फुल मैराथन का आयोजन किया गया है. पूरे देश का सबसे बड़ा आयोजन इंदिरा मैराथन अपने आप में अनोखा है, जहां हर वर्ग के लोग बड़े ही उत्साह के साथ हिस्सा लेते है. मैराथन में 10 वर्ष से लेकर 45 वर्ष तक के धावकों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया. खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी ने कहा कि देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी देश का ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया का प्रतिनिधित्व करने काम किया है. आज उनके जन्मतिथि के अवसर इंदिरा मैराथन के जरिये उनको याद किया गया है.
कई तरह के दौड़ का किया गया आयोजन
खेल मंत्री ने कहा कि फुल मैराथन 42.15 किमी में होने वाला यह आयोजन देश का सबसे बड़ा आयोजन है. इसके साथ दूसरी दौड़ 15 किमी की और तीसरी 8 किमी और इसी प्रकार से 4 किमी महिलाओं के लिए दौड़ का आयोजन किया गया. सभी प्रतिभागियों ने बड़े उत्साह के साथ ही इस अखिल भारतीय इंदिरा मैराथन में भाग लिया.